लखनऊ : नगर निगम में ध्वस्त कूड़ा उठान व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. अब नई कंपनी को काम दिए जाने की तैयारी है. पिछले कई साल से शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था बदहाल करने वाली चीन की कंपनी इको ग्रीन से छुटकारा मिल जाएगा. शासन और मेयर के निर्देश के बाद नई कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगा. आने वाले कुछ समय में नई कंपनी को शहर के कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सम्भालने को लेकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
कार्यकारिणी ने की थी कार्रवाई की सिफारिश : नगर निगम की विशेष कमेटी ने चीनी कंपनी इकोग्रीन के साथ अनुबंध निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए इकोग्रीन कम्पनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब तीन महीने के अंदर ही नई कंपनी के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बीच नगर निगम खुद कचरा प्रबंधन का काम करेगा. जिससे शहर में साफ सफाई होती रहे और अव्यवस्था न होने पाए. नगर निगम कार्यकारिणी की 26 जून को हुई बैठक में चीनी कम्पनी ईकोग्रीन को हटाने का प्रस्ताव पास किया गया था. कार्रवाई के लिए कार्यकारिणी ने महापौर व नगर आयुक्त को अधिकृत कर दिया था.
मेयर ने की कार्रवाई : नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी ने 30 जून को बैठक करके चीनी कम्पनी द्वारा की गई मनमानी औj शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था बदहाल करने की दोषी मानते हुए ईकोग्रीन को हटाने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद मेयर सुषमा खर्कवाल ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए इकोग्रीन को हटाने का फाइनल आदेश जारी कर दिया. नगर निगम प्रशासन की तरफ से औपचारिक रूप से चीनी कंपनी इकोग्रीन का टेंडर निरस्त करने की कागजी प्रक्रिया पूरी होगी और शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था बेहतर करने झाड़ू लगाने को लेकर नई कंपनी का चयन किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया तीन महीने में पूरी करने की बात कही गई है.