लखनऊ: जिले में नगर निगम की लापरवाही से कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लग गया है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. कचरे को समय पर नहीं उठाए जाने की कई बार लोगों ने शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं.
लखनऊ के जोन 3 में श्याम विहार, अटल विहार, श्री राम विहार समेत कई कॉलोनियां आती हैं. यहां सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कूड़े का ढेर लग जा रहा है. इसकी कई बार लोगों ने नगर निगम में शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, इस गंदगी से लोगों में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. अधिकारी साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
ग़ाज़ियाबाद बारात में आए युवक ट्रेन के साथ ले रहे थे सेल्फी, अचानक आ गई मौत
स्थानीय पार्षद जग लाल यादव ने बताया कि कर्मचारियों की कमी होने की वजह से सफाई समय पर नहीं हो पा रही है. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने नगर निगम में करते हुए समय पर कूड़ा उठाने की मांग की है, जिससे शहरवासियों को परेशानी न उठानी पड़े. मामले में जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट का कहना है कि समय पर साफ-सफाई और मच्छर की दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इससे गर्मी के मौसम में मच्छरों पर नियंत्रण हो सकेगा. साथ ही उन्होंने जहां कचरे का ढेर लग रहा है, वहां पर सफाई कराने का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप