लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसको लेकर लखनऊ नगर निगम शनिवार सुबह 7:30 बजे से सघन सैनिटाइजेशन अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत राजधानी के सभी मोहल्लों गलियों में सैनिटाइज किया जाएगा, जिससे कि संक्रमण का खतरा कम हो सके. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि सुबह से यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का शुभारंभ कपूरथला चौराहे से शुरू किया जाएगा. इस अभियान के नोडल अपर नगर आयुक्त बनाए गए हैं, जो राजधानी के सभी वार्ड व मोहल्लों में इस अभियान का नेतृत्व करेंगे. जिससे कि संक्रमण का खतरा कम हो सके.
इन इलाकों में चलेगा विशेष अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के अलीगंज, इंदिरा नगर, आलमबाग, चिनहट, सिल्वर जुबली, तुरियागंज बाग, सरोजनी नगर, रेड क्रॉस व नवल किशोर रोड पर प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से द्वितीय पाली 3:00 से और तृतीय पाली में रात 9:00 बजे से अभियान चलाया जाएगा. जिससे कि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
यह है टारगेट
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 100 स्प्रेयर मशीन लगाई गई हैं. इसके साथ ही 50 मेक नाइस स्प्रेयर मशीन 500 कर्मचारी और 60000 भवनों को कवर किया जाएगा. इसके साथ ही 6000 व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ-साथ 80 किमी सड़क के लिए को कवर किया जाएगा. इसके साथ ही राजधानी के सभी वार्डों में भी अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कहर बरपा रहा कोरोना, बलरामपुर में सख्ती करेगा प्रशासन
नगर निगम ने की उपभोक्ताओं से अपील ऑनलाइन जमा करें अपने शुल्क
नगर निगम लखनऊ कोविड-19 की वैश्विक महामारी की समस्या के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम एवं सामजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ के गृहकरदाताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गृहकर जमा करने का लिंक प्रेषित किया जा रहा है. जिसके क्रम में शहरवासियों द्वारा नगर निगम को अपना सहयोग प्रदान करते हुए घर बैठकर ही ऑनलाइन एवं पेटीएम की सुविधा का प्रयोग कर 1997 ऑनलाइन एवं 233 पेटीएम ट्रांजेक्शन द्वारा गृहकर की धनराशि जमा की गई. इस प्रकार डिजिटल माध्यमो (डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग/यूपीआई इत्यादि) से गृहकर का भुगतान करने पर संक्रमण के बचाव के साथ समय एवं संसाधन की बचत होगी. नगर आयुक्त द्वारा शहरवासियों से अपील की गयी है कि नगर निगम लखनऊ कार्यालय आने के समय को बचाए एवं उपलब्ध ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान सेवाओं का प्रयोग करते हुए गृहकर जमा करके संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग प्रदान करें.