लखनऊः पूरे देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले लोकमंगल दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इस लोकमंगल दिवस में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें चार गृह कर की, तीन सफाई के साथ जल संस्थान की प्रमुख थी.
अलाव व सीवर की आई शिकायतें
महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लोकमंगल दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर कश्मीरी मोहल्ले की रहने वाली आराधना साहू ने अलाव न जलाए जाने की शिकायत की. इसके साथ ही शांति भवन के श्रवण कुमार ने पाइप लाइन में सीवर के पानी भर जाने की शिकायत की जिसका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
महापौर ने शुरू किया थैला बैंक
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग खत्म करने के उद्देश्य से फैला बैंक का शुभारंभ किया या थैले लखनऊ की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिसे सब्जी मंडी से खरीदा जा सकता है. लखनऊ के एवरेडी चौराहे पर थैला बैंक का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि थैला बैंक शुरू होने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मदद मिलेगी और इसके साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग कम होगा. जिससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी.
बताते चलें कि लखनऊ में थैला बैंक शुभारंभ करने का मुख्य मकसद यह है कि लखनऊ नगर निगम लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है. इस क्रम में राजधानी की जनता से नगर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील भी करता है. ऐसे में थैला बैंक पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता में मददगार साबित होगा.