लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने बड़े गृह कर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम सील कर रहा है. इसके साथ ही बकायेदारों को 2 दिन का समय भी दिया जा रहा है, जिससे इन भवनों को सील होने से बचाया जा सके.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ के सभी जोनों में यह अभियान चलाया जा रहा है. लगातार शुल्क न जमा करने वाले भवनों को नगर निगम की टीम सील भी कर रही है. जोन 7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इंदिरा नगर, विकास नगर सहित कई इलाकों में सात व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लाखों रुपया बकाया होने पर इनको नगर निगम की टीम ने सील कर दिया. इसके साथ ही चार व्यवसायिक भवनों से 2,74,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
शुल्क वसूली का भी चला अभियान
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत दुकानों से शुल्क वसूली का भी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत देसी अंग्रेजी शराब की दुकानें, बियर की दुकान, रेस्टोरेंट ,आइसक्रीम पार्लर से 74,000 रुपये शुल्क की वसूली की गई.