लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने जियामऊ कल्याण मंडप में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया. 500 स्टील के बर्तनों से इस मुहिम की शुरुआत की गई. इसका मुख्य मकसद है कि डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के बर्तनों का प्रयोग किया जाए, जिससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सके.
महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि यह बर्तन राजधानी के कई व्यापारियों द्वारा सीएसआर के माध्यम से नि:शुल्क प्राप्त हुए हैं और इनका प्रयोग राजधानी में होने वाले छोटे-बड़े कार्यक्रमों में किया जाएगा. नगर निगम की इस मुहिम से मध्यम आय के लोगों की मदद होगी और निश्चित रूप से जिस तरह से डिस्पोजल वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है, उसे रोकने में भी मदद मिलेगी. साथ ही इससे निश्चित रूप से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिलेगी.
100 बर्तन ले जाने पर 101 वापस लेगा नगर निगम
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. पैसे के स्थान पर यदि कोई भी व्यक्ति 100 बर्तन लेकर जाता है तो उसे 101 बर्तन वापस करना होगा. इससे इस मुहिम को अधिक समय तक चलाया जा सकेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. बर्तन खो जाने या टूट जाने पर नया बर्तन ही वापस लिया जाएगा. नगर निगम ने जिस तरह से इस बर्तन बैंक की शुरुआत की है निश्चित रूप से इसका लाभ राजधानी के मध्यम आय वर्ग के लोगों को मिलेगा.