लखनऊः नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत शुल्क जमा न करने वाले भवन स्वामियों के भवनों की कुर्की की जा रही है. इस अभियान के तहत शनिवार को कई भवनों और दुकानों को सील कर दिया गया.
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत जोन 7 में इस्माइलगंज स्थित भवन संख्या 623 पर एक लाख 82 हजार 886 रुपये बकाया, बीएसएनल टावर पर 4 लाख 90 हजार 918 बकाया, 633 मकान पर पांच लाख 38 हजार 392 रुपये बकाया, 631 मकान नंबर पर 29 लाख 13 हजार 404 रुपये बकाया, 11-सी पर तीन लाख 4 हजार 603 रुपये बकाया होने पर 7 भवनों को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया.
हुसैनाबाद में 16 दुकानें सील
नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जोन 6 में हुसैनाबाद में शुल्क न जमा करने वाले 16 दुकानों को नगर निगम की टीम ने सील किया.
जोन 4 में भी चला अभियान
नगर निगम का बकायेदारों के विरुद्ध अभियान जोन 4 के रफी अहमद किदवई वार्ड में भी चलाया गया. ज़ोन 4 में भवन संख्या 4/116 पर 7 लाख 63 हजार बकाया होने पर, 4/186 पर 8 लाख 14 हजार बकाया होने पर, एल्डिको टावर फ्लैट नंबर 404 पर 4 लाख 92 हजार का बकाया होने पर सील किया गया.
बकायेदारों को 5 प्रतिशत की छूट
नगर निगम ने 2020-21 के ग्रीन कर के बकायेदारों को 5 प्रतिशत छूट देने का भी निर्णय लिया है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लखनऊ नगर के सभी वासियों से अपील करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस छूट का फायदा उठाते हुए सभी नगरवासी अपने बकाया शुल्क जमा करें.