लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने इन दिनों गृह कर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लगातार नगर निगम सील कर रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जोन 6 में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कन्हैया माधवपुर स्थित वार्ड में 4 भवनों को बकाया जमा न करने के कारण सील किया गया. वहीं मलाहीं टोला मोहल्ले में 4 भवनों पर बकाया होने के कारण इन भवनों को भी सील किया गया.
जोन 7 में भी चला अभियान
नगर निगम का यह अभियान जोन 7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान के तहत 4 दुकानों और भवनों को सील किया गया. इसके साथ ही छह व्यवसायिक भवनों से 4 लाख 45 हजार की वसूली भी की गई.
दो बड़े बकायेदारों को दिया गया 2 दिन का समय
जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि वार्ड में दो बड़े बकायेदारों को 2 दिन में शुल्क जमा कराने का नोटिस दिया गया. इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि 2 दिन के भीतर शुल्क जमा नहीं होता है तो इन भवनों को भी सील किया जाएगा.
अभियान चलाकर हुई लाइसेंस शुल्क की वसूली
नगर निगम ने शराब और अन्य लाइसेंस मदों में वसूली अभियान चलाकर लाइसेंस शुल्क की वसूली की. इस अभियान के तहत देशी, अंग्रेजी शराब, रेस्टोरेंट्स की दुकानों से शुल्क की वसूली की गई. इस अभियान के तहत 1 लाख 37 हजार 500 रुपये का शुल्क वसूला गया.