लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को नगर निगम सील कर रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत जोन 7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत आजाद मार्केट में दुकान नंबर 628 पर एक लाख, 45 हजार, 246 रुपये बकाया होने पर उक्त दुकान को नगर निगम ने सील कर दिया. इस मार्केट में बकाया शुल्क न जमा करने पर 12 भवनों को सील किया गया. इसके साथ ही 4 व्यावसायिक भवनों से 1 लाख 60 हजार रुपये की वसूली की गई.
नगर आयुक्त ने दी है जोनल अधिकारियों को चेतावनी
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी और राजस्व निरीक्षकों को वसूली अभियान में तेजी लाने की चेतावनी भी दी है. इसके तहत कम वसूली करने वाले निरीक्षकों का जोनल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा. जिसके बाद निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने वीआईपी रोड स्थित श्मशान घाट का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया न जमा करने वाले भवनों को लगातार सील किया जा रहा है. अब तक 12 भवनों को सील किया गया है.