ETV Bharat / state

नगर निगम सदन के 100 दिन पूरे होने पर विकास योजनाओं की मिलेगी सौगात, जानिए क्या है तैयारी - नगर निगम नवनिर्वाचित सदन

राजधानी में शनिवार को विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा. 100 दिन पूरे होने पर विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:36 PM IST

लखनऊ : नगर निगम नवनिर्वाचित सदन के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को विशेष समारोह का आयोजन होगा. समारोह में 13.50 करोड़ रुपये की 124 सड़कों का शिलान्यास और 14 करोड़ के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. कूड़ा उठान के लिए खरीदी गईं नयी गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखायी जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा शामिल होंगे. नगर निगम के मौजूदा सदन के कार्यकाल के 100 दिन नौ सितम्बर को हो रहे हैं. इसके लिए नगर निगम की ओर से मुख्यालय के सामने झंडीवाले पार्क में समारोह आयोजित किया गया है. इन 100 दिनों में नगर निगम ने जो उपलब्धियों अर्जित की हैं समारोह में उनका बखान किया जाएगा. इसी के साथ कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा.

नगर निगम कर्मचारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन : नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महापौर से शिष्टाचार भेंट कर कर्मचारियों की मांगों व उनकी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराया. महापौर की ओर से सकारात्मक निर्णय कराए जाने का आश्वासन दिया गया. संघ महामंत्री राम अचल ने बताया कि 'सरकार एवं शासन स्तर पर स्थानीय निकाय कर्मचारियों की कई वर्षों से लम्बित मांगों के सम्बन्ध में मंत्री, नगर विकास एवं प्रमुख सचिव, नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. महापौर को ज्ञापन सौंपने के दौरान राम चन्दर यादव (संरक्षक), आनन्द वर्मा (अध्यक्ष), राम अचल (महामंत्री), कवि शंकर मिश्रा, (अध्यक्ष नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन), ओम प्रकाश उप्रेती (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मोहम्मद शोएब, शमील एखलाक (उपाध्यक्ष), मिर्जा इरशाद बेग, विजयलक्ष्मी, रेखा यादव (मंत्री), जाकिर अली (सहायक मंत्री), हेमन्त कुमार (कोषाध्यक्ष), अर्जुन यादव (संगठन मंत्री), निखिलेश खरे (संगठन मंत्री द्वितीय), शत्रोहन लाल (कार्यालय प्रभारी), अब्दुल तनवीर (सलाहकार), शैलेन्द्र कुमार (उप कोषाध्यक्ष), अर्क गौतम (प्रचार मंत्री), अनुज गुप्ता (संयुक्त मंत्री), मनीष चन्द्र पाल (संयुक्त मंत्री द्वितीय), यश विजय प्रकाश गुप्ता (प्रवक्ता), मोहम्मद शमशाद, सुखदेव यादव, पवन पाल (सदस्य कार्यकारिणी) उपस्थित रहे.

महापौर ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश : महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि 'एक अनुमान के अनुसार, संपूर्ण विश्व का लगभग 92 प्रतिशत हिस्सा वायु प्रदूषण के खतरे का सामना कर रहा है. हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे प्रत्येक वर्ष लगभग 7 मिलियन लोगों की मृत्यु समय से पहले हो जाती है. उन्होंने यह बात इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही. नगर निगम की ओर से झूलेलाल वाटिका में यह आयोजन हुआ. महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी स्तरों पर वायु प्रदूषण से बचाव है. साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता बढ़ाना है. स्वच्छ हवा हमारे स्वास्थ्य, उत्पादकता, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है. इस आयोजन में पार्षद, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : स्वच्छता की रेटिंग में फिसड्डी है लखनऊ, अब जोनवार सफाई व्यवस्था का मॉडल अपनाएगा नगर निगम

यह भी पढ़ें : डिजिटल इंडिया अभियान में सबकुछ ऑनलाइन, वाटर टैक्स जमा करने में जलकल ऑफलाइन

लखनऊ : नगर निगम नवनिर्वाचित सदन के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को विशेष समारोह का आयोजन होगा. समारोह में 13.50 करोड़ रुपये की 124 सड़कों का शिलान्यास और 14 करोड़ के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. कूड़ा उठान के लिए खरीदी गईं नयी गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखायी जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा शामिल होंगे. नगर निगम के मौजूदा सदन के कार्यकाल के 100 दिन नौ सितम्बर को हो रहे हैं. इसके लिए नगर निगम की ओर से मुख्यालय के सामने झंडीवाले पार्क में समारोह आयोजित किया गया है. इन 100 दिनों में नगर निगम ने जो उपलब्धियों अर्जित की हैं समारोह में उनका बखान किया जाएगा. इसी के साथ कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा.

नगर निगम कर्मचारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन : नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महापौर से शिष्टाचार भेंट कर कर्मचारियों की मांगों व उनकी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराया. महापौर की ओर से सकारात्मक निर्णय कराए जाने का आश्वासन दिया गया. संघ महामंत्री राम अचल ने बताया कि 'सरकार एवं शासन स्तर पर स्थानीय निकाय कर्मचारियों की कई वर्षों से लम्बित मांगों के सम्बन्ध में मंत्री, नगर विकास एवं प्रमुख सचिव, नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. महापौर को ज्ञापन सौंपने के दौरान राम चन्दर यादव (संरक्षक), आनन्द वर्मा (अध्यक्ष), राम अचल (महामंत्री), कवि शंकर मिश्रा, (अध्यक्ष नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन), ओम प्रकाश उप्रेती (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मोहम्मद शोएब, शमील एखलाक (उपाध्यक्ष), मिर्जा इरशाद बेग, विजयलक्ष्मी, रेखा यादव (मंत्री), जाकिर अली (सहायक मंत्री), हेमन्त कुमार (कोषाध्यक्ष), अर्जुन यादव (संगठन मंत्री), निखिलेश खरे (संगठन मंत्री द्वितीय), शत्रोहन लाल (कार्यालय प्रभारी), अब्दुल तनवीर (सलाहकार), शैलेन्द्र कुमार (उप कोषाध्यक्ष), अर्क गौतम (प्रचार मंत्री), अनुज गुप्ता (संयुक्त मंत्री), मनीष चन्द्र पाल (संयुक्त मंत्री द्वितीय), यश विजय प्रकाश गुप्ता (प्रवक्ता), मोहम्मद शमशाद, सुखदेव यादव, पवन पाल (सदस्य कार्यकारिणी) उपस्थित रहे.

महापौर ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश : महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि 'एक अनुमान के अनुसार, संपूर्ण विश्व का लगभग 92 प्रतिशत हिस्सा वायु प्रदूषण के खतरे का सामना कर रहा है. हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे प्रत्येक वर्ष लगभग 7 मिलियन लोगों की मृत्यु समय से पहले हो जाती है. उन्होंने यह बात इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही. नगर निगम की ओर से झूलेलाल वाटिका में यह आयोजन हुआ. महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी स्तरों पर वायु प्रदूषण से बचाव है. साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता बढ़ाना है. स्वच्छ हवा हमारे स्वास्थ्य, उत्पादकता, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है. इस आयोजन में पार्षद, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : स्वच्छता की रेटिंग में फिसड्डी है लखनऊ, अब जोनवार सफाई व्यवस्था का मॉडल अपनाएगा नगर निगम

यह भी पढ़ें : डिजिटल इंडिया अभियान में सबकुछ ऑनलाइन, वाटर टैक्स जमा करने में जलकल ऑफलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.