लखनऊः नगर निगम ने सोमवार को बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया गया. अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील करने के साथ ही उन्हें शुल्क जमा करने की चेतावनी दी जा रही है.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जोन 8 के अंतर्गत विद्यावती वार्ड में सोमवार को बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. विद्यावती वार्ड में इंद्रावती देवी पर बकाए के साथ ही राजा बिजली पासी प्रथम मोहल्ला ट्रांसपोर्ट नगर में मोहम्मद असलम पर 26 लाख 65 हजार रुपये का बकाया न जमा करने के कारण उक्त भवन को सील किया गया. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के अन्य भवनों से धनराशि वसूली गई. कई भवन स्वामियों को 2 दिन का समय दिया गया, यदि 2 दिन के भीतर शुल्क जमा नहीं होता है तो इन भवनों के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की नहीं हो रही जांच, आखिर किसका है संरक्षण
जोन 4 में भी चलाया गया अभियान
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत गोमती नगर वार्ड में मारुति पुरम के भवन संख्या सी 14 पर 272000 के बकाया, एस 13 पर 1लाख 23 हजार और डी 123 पर 61 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर उक्त भवनों को सील कर दिया गया.