ETV Bharat / state

सैनिटाइजिंग टनल से कोरोना संक्रमण रोकेगा लखनऊ नगर निगम, पहली मशीन इंस्टॉल

कोरोना से रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक खास तरह की सैनिटाइजिंग टनल तैयार करवाई है. इस टनल के बीच से अगर किसी व्यक्ति को गुजारा जाता है तो उसकी पूरी बॉडी और कपड़े सैनिटाइज हो जाते हैं. इसकी लागत लगभग 80,000 रुपये है.

सैनिटाइजिंग टनल की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकेगा लखनऊ  नगर निगम
सैनिटाइजिंग टनल की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकेगा लखनऊ नगर निगम
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत हैं. जहां, एक ओर बड़े पैमाने पर लखनऊ के उन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जहां पर कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं तो वहीं, अपनी पहचान छिपाने वाले संदिग्धों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच नगर निगम ने खास तरह की सैनिटाइजिंग टनल का निर्माण करवाया है. जिसके प्रयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकेगा.

सैनिटाइजिंग टनल की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकेगा लखनऊ नगर निगम


टनल करती है सैनिटाइज
यह टनल खास तरह से काम करती है. दरअसल अगर कोई व्यक्ति भीड़भाड़ के एरिया से ऑफिस पहुंच रहा है तो उसे इस टनल के बीच से होकर निकाला जाता है. इससे उसका पूरा शरीर और कपड़े सैनिटाइज हो जाते हैं. इस तरह कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. यह मशीन पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम मुख्यालय पर लगाई गई है.

इस तरह की 10 अन्य मशीनों का आर्डर किया गया है. जिन्हें लखनऊ के महत्वपूर्ण कार्यालयों और स्थानों पर लगाया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. नगर आयुक्त ने बताया कि कंपनी के सहयोग से यह मशीन बनाई गई है. इसकी लागत लगभग 80,000 रुपये है. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा इस तरह की मशीनें विभिन्न स्थानों पर लगाकर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रयास करेंगे.

यहां खास तरह की एक टनल तैयार की गई है जिसमें से होकर लोगों को निकाला जाएगा, जिससे कि वह कार्यालय पहुंचने से पहले सैनिटाइज हो जाएंगे. प्रथम चरण में इस मशीन को नगर निगम मुख्यालय पर लगाया गया है.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत हैं. जहां, एक ओर बड़े पैमाने पर लखनऊ के उन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जहां पर कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं तो वहीं, अपनी पहचान छिपाने वाले संदिग्धों के खिलाफ लखनऊ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच नगर निगम ने खास तरह की सैनिटाइजिंग टनल का निर्माण करवाया है. जिसके प्रयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकेगा.

सैनिटाइजिंग टनल की मदद से कोरोना संक्रमण को रोकेगा लखनऊ नगर निगम


टनल करती है सैनिटाइज
यह टनल खास तरह से काम करती है. दरअसल अगर कोई व्यक्ति भीड़भाड़ के एरिया से ऑफिस पहुंच रहा है तो उसे इस टनल के बीच से होकर निकाला जाता है. इससे उसका पूरा शरीर और कपड़े सैनिटाइज हो जाते हैं. इस तरह कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. यह मशीन पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम मुख्यालय पर लगाई गई है.

इस तरह की 10 अन्य मशीनों का आर्डर किया गया है. जिन्हें लखनऊ के महत्वपूर्ण कार्यालयों और स्थानों पर लगाया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. नगर आयुक्त ने बताया कि कंपनी के सहयोग से यह मशीन बनाई गई है. इसकी लागत लगभग 80,000 रुपये है. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा इस तरह की मशीनें विभिन्न स्थानों पर लगाकर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रयास करेंगे.

यहां खास तरह की एक टनल तैयार की गई है जिसमें से होकर लोगों को निकाला जाएगा, जिससे कि वह कार्यालय पहुंचने से पहले सैनिटाइज हो जाएंगे. प्रथम चरण में इस मशीन को नगर निगम मुख्यालय पर लगाया गया है.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.