ETV Bharat / state

चार दुकानदारों पर निगम ने लगाया जुर्माना

लखनऊ नगर निगम के जोन सात में सफाई अभियान के तहत चार दुकानदारों से 54 हजार का जुर्माना वसूला गया. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दुकानदारों को दोबारा गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी.

साफ सफाई का निरीक्षण करते नगर आयुक्त.
साफ सफाई का निरीक्षण करते नगर आयुक्त.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी राजधानी में लगातार साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर आयुक्त ने शनिवार को गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें जोन 7 में चलाए गए इस अभियान के तहत चार दुकानदारों से 54 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही दोबारा गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गई.

भोजनालय पर लगाया जुर्माना

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही फैजाबाद रोड स्थित कमता चौराहे पर सत्यम गुप्ता भोजनालय के सामने काफी गंदगी पाई गई. इससे नाराज नगर आयुक्त ने उक्त भोजनालय पर 20 हजार का जुर्माना लगाया. नगर आयुक्त ने जुर्माना लगाने के साथ ही भोजनालय के मालिक को दोबारा गंदगी न फैलाने का निर्देश दिया.

जगह-जगह मिलीं खामियां

निरीक्षण में नगर आयुक्त को जगह-जगह खामियां मिलीं. कई बाजारों और चौराहों पर भारी गंदगी मिली. इसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ जोनल अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को साफ-सफाई रखने का निर्देश देने के साथ लखनऊ की जनता से भी साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.


नगर निगम द्वारा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए चलाया गया अभियान जारी है. इस अभियान के तहत नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार बाजारों और प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जहां भी गंदगी मिल रही है, जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगा रहे हैं.

लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी राजधानी में लगातार साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर आयुक्त ने शनिवार को गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें जोन 7 में चलाए गए इस अभियान के तहत चार दुकानदारों से 54 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही दोबारा गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गई.

भोजनालय पर लगाया जुर्माना

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही फैजाबाद रोड स्थित कमता चौराहे पर सत्यम गुप्ता भोजनालय के सामने काफी गंदगी पाई गई. इससे नाराज नगर आयुक्त ने उक्त भोजनालय पर 20 हजार का जुर्माना लगाया. नगर आयुक्त ने जुर्माना लगाने के साथ ही भोजनालय के मालिक को दोबारा गंदगी न फैलाने का निर्देश दिया.

जगह-जगह मिलीं खामियां

निरीक्षण में नगर आयुक्त को जगह-जगह खामियां मिलीं. कई बाजारों और चौराहों पर भारी गंदगी मिली. इसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ जोनल अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को साफ-सफाई रखने का निर्देश देने के साथ लखनऊ की जनता से भी साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.


नगर निगम द्वारा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए चलाया गया अभियान जारी है. इस अभियान के तहत नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार बाजारों और प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जहां भी गंदगी मिल रही है, जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.