लखनऊः गृह कर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध लखनऊ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के अंतर्गत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को निगम लगातार सील कर रहा है. इस अभियान का मुख्य मकसद अधिक से अधिक राजस्व की वसूली करना है.
बकायेदारों से जुर्माना वसूला
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार जोन-3 में जोनल अधिकारी राजेश कुमार सिंह व आनंद सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कई बड़े बकायेदारों के भवनों को सील किया गया. इसके साथ ही आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी कर अधीक्षकों को अधिक से अधिक राजस्व वसूली का निर्देश भी दिया है. वसूली कम पाए जाने पर लगातार लखनऊ नगर निगम ऐसे कर अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ निलंबित भी कर रहा है.
15 कर अधीक्षकों को दी गई है चार्जशीट
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लगातार वसूली अभियान में लापरवाही बरतने वाले 15 कर अधीक्षकों को चार्जशीट दी है. इसके साथ ही कर अधीक्षक को अधिक से अधिक वसूली किए जाने का निर्देश भी दिया जा रहा है, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत फैजाबाद रोड पर रामाधीन सिंह मार्केट के पास कई लोगों ने कब्जा किया था. जिसे लखनऊ नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कराते हुए मुक्त भी कराया.