लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत जोन 4 व और में बकाया न जमा करने के कारण बड़े बकायादारों के भवनों को सील कर दिया गया.
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 1 लाख 49 हजार 452 रुपये बकाया जमाना होने के कारण सतरिख रोड निकट हारून के भवन को सील कर दिया गया. इसके साथ ही जोन 7 में इंदिरा नगर में 80 हजार रुपये की वसूली की गई. लेखराज डालर में 1 लाख 09 हजार 889 रुपये और 3 लाख 31 हजार 112 रुपये का बकाए का भुगतान न होने पर दो भवनों को सील कर दिया गया.
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे कर अधीक्षक आर एस कुशवाहा व सुनील त्रिपाठी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसके तहत कई बड़े बकायेदारों को कई बार नोटिस भी दी जा चुकी है, पर जमा न करने के कारण इन सब की संपत्ति को सील किया जा रहा है.
बता दें कि राजधानी में लगातार नगर निगम बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाए हुआ है. इस अभियान के तहत कई बड़े बकायेदारों के भवनों को सील भी किया जा चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को यह कार्रवाई की गई.