लखनऊ: लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने शहर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिसके तहत प्रशासन ने बकाएदारों से धनराशि वसूलने और उनके मकानों को सीज करने के लिए अभियान चलाया है. अभियान में बड़े बकायेदारों से प्रशासन ने 65 लाख रूपयों से ज्यादा की वसूली की है.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से बकाएदारों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी. लखनऊ नगर निगम के गृह कर की वसूली एवं शत प्रतिशत वसूली के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नगर निगम लखनऊ जोन की 8 टीम बनाई. इन टीमों का काम इलाके के सबसे बड़े बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना रहा.
यह भी पढ़ें- पुतुल उत्सवः सुबह-ए-बनारस के मंच पर कठपुतली डांस देख याद आए आजादी के दीवाने
कार्रवाई के तहत बकाएदारों के मकानों को सीज किया गया. इसके साथ ही खिलाफ अभियान चलाते हुए कुर्की के आदेश भी जारी किए गए. इस मौके पर लखनऊ नगर निगम प्रशासन की प्रत्येक टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने शहर भर को 8 जोन में विभाजित कर दिया था. हर जोन के क्षेत्रीय कार्यालयों को मुख्यालय ने निर्देश जारी किया. निर्देश में सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मकानों को सीज करने और कुर्की किए जाने के आदेश दिए गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप