लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र कलंदर खेड़ा गांव के पास शाम करीब 4:00 बजे मवेशियों को चराने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही एक वृद्ध महिला अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे वृद्ध महिला समेत पांच मवेशियों की मौत हो गई. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
मृतका के बेटे रामू ने बताया उनकी मां कमला देवी (58वर्ष) एक गाय समेत तीन भैसों व बछड़े को चराने के लिये घर से लेकर निकली थी. मवेशियों समेत रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन को आता देखकर मवेशियों को रेलवे ट्रैक से हटाने लगी. लेकिन वह पांचों मवेशियों समेत तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : ईंट-पत्थर से कूंचकर बुजुर्ग महिला की हत्या, गांव की गली में मिला क्षत-विक्षत शव
मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों समेत परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया वृद्वा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिवार में चार बेटे और एक विवाहिता बेटी है, जबकि पति राम नारायण की एक साल पहले कोरोना से मौत हो गयी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप