ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो को मिला रैपिडो बाइक का साथ, यात्रियों को होगी आसानी - हजरतगंज मेट्रो स्टेशन

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रैपिडो बाइक सर्विस से हाथ मिलाया है. इसके पीछे का मकसद यात्रियों को बेहद सुविधाजनक, तेज एवं किफायती यात्रा मुहैया कराना है. वहीं अब यात्री आसानी से किसी भी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने या मेट्रो से अपनी मंजिल तक जाने के लिए किफायती और सुरक्षित रैपिडो बाइक बुक कर सकते हैं.

etv bharat
यूपीएमआरसी.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रैपिडो से हाथ मिलाया है. इसका मकसद यात्रियों को बेहद सुविधाजनक, तेज एवं किफायती यात्रा मुहैया कराना है. रैपिडो कियॉस्क का उद्घाटन यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर किया.

रैपिडो यूपी के 15 शहरों सहित देश के 100 शहरों में सेवा दे रहा है. अब यात्री आसानी से किसी भी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने या मेट्रो से अपनी मंजिल तक जाने के लिए किफायती और सुरक्षित रैपिडो बाइक बुक कर सकते हैं. दरअसल लखनऊ मेट्रो का इसके पीछे का मकसद शहर के कोने-कोने तक यात्रियों को पहुंचाना भी है.

यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे

1. रजिस्टर्ड मेट्रो गो-स्मार्ट कार्ड यूज़र्स 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस विशेष ऑफर का लाभ उठाने के लिए सभी गो स्मार्ट कार्ड यूजर्स को लखनऊ मेट्रो एप पर अपने कार्ड को रजिस्टर कराना होगा.

2. डिजिटल वॉलेट के माध्यम से किए गए सभी रैपिडो भुगतानों के लिए 30 प्रतिशत की छूट.

3. अगर आप रैपिडो पास का उपयोग करते हैं तो आप महीने भर हर यात्रा पर 50 से 55 प्रतिशत तक का लाभ उठा सकते हैं.

4. रैपिडो के सभी राइडर्स रैपिडो के साथ रजिस्टर्ड हैं. इसलिए आप संतुष्ट होकर रैपिडो के साथ सुरक्षित एवं किफायती सफर कर सकते हैं.

5. वर्तमान में रैपिडो में 1000 रैपिडो बाइक चालक शामिल हैं. इनमें से 400 बाइक चालक शहर में हर समय उपलब्ध होंगे.

6. प्रत्येक मेट्रो स्टेशन के आस-पास लगभग 15 से 20 रैपिडो ड्राइवर उपलब्ध रहेंगे, जो कि मेट्रो स्टेशन से एक से चार मिनट की दूरी पर होंगे, ताकि मेट्रो स्टेशन से यात्री की मंजिल तक के सफर को सुलभ, सस्ता एवं आसान बनाया जा सके.

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि हम प्रयास करते हैं कि मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं किफायती सफर प्रदान कर सके. इसे सार्थक बनाने के लिए यह एक अनूठी पहल है, जो कि शहरवासियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के जरिए यात्रियों को मेट्रो और उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. यात्री किसी भी मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद रैपिडो से अपने घर या दफ्तर तक का सफर कर सकेंगे. यूपीएमआरसी और रैपिडो के बीच की यह साझेदारी विभिन्न स्थानों को मेट्रो स्टेशनों से जोड़ेगी.

रैपिडो बनेगी यात्रियों का सहारा
रैपिडो के संचालन प्रमुख मयंक अग्रवाल ने कहा कि यूपीएमआरसी के साथ हमारी साझेदारी शहर के लोगों के लिए एक प्रभावी कनेक्टिविटी का किफायती समाधान है. रैपिडो राज्य के मजबूत सार्वजनिक परिवहन मॉडल को और अधिक सुलभ, सस्ता व सुरक्षित बना देगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.