लखनऊ: राजधानी में मेट्रो का संचालन शुरू होने से लेकर अब तक मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कई लाख रुपये, सैकड़ों मोबाइल फोन और दर्जनों लैपटॉप यात्रियों को वापस किये हैं. इसको लेकर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो स्टाफ की सराहना की है और कहा कि यात्रियों के साथ उनके सामान की सुरक्षा यूपीएमआरसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
लखनऊ मेट्रो की लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने मेट्रो की व्यवसायिक सेवा शुरु होने के बाद अभी तक कुल करीब 12,00,000 रुपये से ज्यादा नकद, 415 मोबाइल फोन, 74 लैपटॉप और अन्य वस्तुएं यात्रियों को सुरक्षित वापस लौटाई हैं. यही वजह है कि यात्रियों की नजर में मेट्रो की छवि काफी बेहतर है. अन्य परिवहन साधन की तुलना में लोग इसी वजह से अब सफर के लिए मेट्रो को अहमियत दे रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही एक यात्री मेट्रो की यात्रा के दौरान अपना बैग भूल गया था, जिसमें लैपटॉप के साथ अन्य जरूरी सामान था.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने उस स्थान को किया सील, CRPF ने लिया सुरक्षा घेरे में
वहीं, मेट्रो जब सीसीएस एयरपोर्ट स्टेशन पहुंची तो नियमित चेकिंग के दौरान ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला. सुरक्षा कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बैग को तत्काल स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया. मेट्रो प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद यात्री का खोया हुआ सामान उसे सुरक्षित लौटा दिया.
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के साथ उनके सामान की सुरक्षा भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन तो है. साथ ही लखनऊ मेट्रो आरामदायक, विश्वस्तरीय, सुगम और सुखद यात्रा के उच्च मापदंड स्थापित करने के साथ-साथ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप