लखनऊ: भारत में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी रेट के साथ लखनऊ मेट्रो ने कोरोना काल के बाद अपने दैनिक राइडरशिप का 67 प्रतिशत रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है. ऐसा करने वाली यह देश की अकेली मेट्रो व्यवस्था है. कोविड 19 लॉकडाउन के बाद से जहां देश की अन्य मेट्रो व्यवस्थाओं में अब तक राइडरशिप की 20 से 40 प्रतिशत ही रिकवरी हो सकी है.
इन शहरों में राइडरशिप का ये है प्रतिशत
लखनऊ मेट्रो की दैनिक राइडरशिप अब 40,000 के भी पार पहुंच चुकी है. यह देश में किसी भी अन्य मेट्रो की तुलना में सबसे तेज सुधार है. दूसरी मेट्रो व्यवस्थाओं की बात करें तो जहां दिल्ली मेट्रो में राइडरशिप रिकवरी रेट कोरोना पूर्व का लगभग 20 प्रतिशत है, वहीं चेन्नई मेट्रो में यह 35 प्रतिशत, कोच्चि मेट्रो में 40 प्रतिशत , हैदराबाद मेट्रो में 30 प्रतिशत और मुंबई मेट्रो में 25 प्रतिशत है.
मेट्रो प्रशासन ने किया यात्रियों का शुक्रिया
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने राइडरशिप के मामले में लखनऊ मेट्रो के रिकॉर्ड कायम करने पर खुशी जाहिर की है. कहा कि लखनऊ मेट्रो यात्रियों के इस भरोसे और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करता है, साथ ही भविष्य में भी उनके लिए आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने का संकल्प लेता है.
राइडरशिप में लखनऊ मेट्रो ने कायम किया रिकॉर्ड, देश में नं. 1 - लखनऊ समाचार
भारत में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी रेट के साथ लखनऊ मेट्रो ने कोरोना काल के बाद अपने दैनिक राइडरशिप का 67 प्रतिशत रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है. यह देश में किसी भी अन्य मेट्रो की तुलना में सबसे तेज सुधार है.
![राइडरशिप में लखनऊ मेट्रो ने कायम किया रिकॉर्ड, देश में नं. 1 lucknow metro](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10551874-873-10551874-1612830258735.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: भारत में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी रेट के साथ लखनऊ मेट्रो ने कोरोना काल के बाद अपने दैनिक राइडरशिप का 67 प्रतिशत रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है. ऐसा करने वाली यह देश की अकेली मेट्रो व्यवस्था है. कोविड 19 लॉकडाउन के बाद से जहां देश की अन्य मेट्रो व्यवस्थाओं में अब तक राइडरशिप की 20 से 40 प्रतिशत ही रिकवरी हो सकी है.
इन शहरों में राइडरशिप का ये है प्रतिशत
लखनऊ मेट्रो की दैनिक राइडरशिप अब 40,000 के भी पार पहुंच चुकी है. यह देश में किसी भी अन्य मेट्रो की तुलना में सबसे तेज सुधार है. दूसरी मेट्रो व्यवस्थाओं की बात करें तो जहां दिल्ली मेट्रो में राइडरशिप रिकवरी रेट कोरोना पूर्व का लगभग 20 प्रतिशत है, वहीं चेन्नई मेट्रो में यह 35 प्रतिशत, कोच्चि मेट्रो में 40 प्रतिशत , हैदराबाद मेट्रो में 30 प्रतिशत और मुंबई मेट्रो में 25 प्रतिशत है.
मेट्रो प्रशासन ने किया यात्रियों का शुक्रिया
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने राइडरशिप के मामले में लखनऊ मेट्रो के रिकॉर्ड कायम करने पर खुशी जाहिर की है. कहा कि लखनऊ मेट्रो यात्रियों के इस भरोसे और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करता है, साथ ही भविष्य में भी उनके लिए आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने का संकल्प लेता है.