लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा की. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की गाइडलाइंस के अनुसार अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कार्ययोजना तैयाक की, जिसमें समस्त अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन की टीम और पार्षदों को मोर्चे पर लगाने की योजना तैयार की गयी है.
महापौर ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है. लखनऊ नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग वर्ष 2017 में 269 तथा वर्ष 2018 में 115वें स्थान पर था. 2019 में 122वें और 2020 में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 12वें नंबर पर आ गया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. महापौर ने आगे कहा कि इसकी प्रशंसा माननीय रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री ने स्वयं की है. उन्होंने टॉप 5 नंबर पर आने का लक्ष्य दिया है. परंतु इस वर्ष हम लखनऊ नगर को प्रथम रैंकिंग पर ले जाने का लक्ष्य रखते हैं, जिसके लिए हम सभी को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा.
छोटी-बड़ी कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में स्वच्छ्ता गीत
नगर निगम की सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों से स्वच्छता संदेश प्रसारित करेगा. साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को और सुदृण कर उसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. महापौर सर्वप्रथम अपने घर से कूड़े की होम कंपोस्टिंग की शुरुआत करेंगी. साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त संग समस्त अधिकारियों को भी अपने घर में होम कंपोस्टिंग करने की अपील कीं. उन्होंने कहा कि जनता स्वयं कूड़े का होम कंपोस्टिंग करे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.