लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो पर्यटन विभाग इस साल 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक लखनऊ महोत्सव का आयोजन करेगा. इसके लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक भी हो चुकी है. इस बैठक में लखनऊ महोत्सव के आयोजन को लेकर निर्धारित बजट की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं.
पर्यटन विभाग का कहना है कि 'लखनऊ महोत्सव के संदर्भ में जो पहली बैठक हुई है, उसमें आयोजन की अध्यक्ष मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सभी जिम्मेदार संस्थाओं से एक बजट तैयार करने को कहा है. ज्ञात हो कि अंतिम बार साल 2017 में लखनऊ महोत्सव का आयोजन हुआ था, इसके बाद साल 2020 में लखनऊ महोत्सव की तैयारी शुरू हुई थी, लेकिन इस साल फरवरी में डिफेंस एक्सपो होने के कारण इसे टाल दिया गया था, फिर 2020 के मध्य में कोरोना महामारी के फैलने के कारण इस आयोजन पर संकट के बदले खड़े हो गए थे. तब से लेकर अब तक लखनऊ महोत्सव का आयोजन नहीं हो पा रहा था. अब जब सब चीज ठीक हैं तो एक बार फिर से नवाबी शहर की पहचान से जुड़े इस आयोजन को करने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों ने शुरू कर दी है.'
साल 1975-76 में शुरू हुआ था लखनऊ महोत्सव : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि 'लखनऊ महोत्सव की शुरुआत साल 1975-76 में हुई थी. जब दक्षिण एशियाई पर्यटन वर्ष मनाया गया था. तब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए लखनऊ की कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ महोत्सव को वार्षिक महोत्सव के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद से ही प्रतिवर्ष इस महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग धूमधाम से करता आ रहा है. इस 11 दिवसीय महोत्सव में प्राचीन लखनऊ के साथ वर्तमान संस्कृति की भी झलक प्रस्तुत की जाती है.'
उन्होंने बताया कि 'लखनऊ महोत्सव में लखनऊ की झलक नहीं बल्कि पूरे भारत की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाता है. इस महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं. अब पर्यटन और लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस 11 दिवसीय महोत्सव में कई शिल्पकारों कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों को एक ही मंच पर एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाता है. साथ ही साथ लखनऊ महोत्सव में विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल लखनऊ संस्कृत से संबंधित चीजों को प्राप्त करने के लिए बनाई जाती है. इस बार के महोत्सव में भी कुछ इसी तरह के चीजों को शामिल करने की तैयारी है.'