लखनऊ : राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) ने गुरुवार को कोविड-मरीजों के 1.5 (डेढ़) लाख से अधिक आरटी पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है. यह विश्व के किसी भी एक संस्थान द्वारा एक दिन में किए गए परीक्षण की उच्चतम संख्या है.
90 नमूने प्रति दिन से 1.5 लाख तक का सफर
केजीएमयू की सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में फरवरी 2020 में जब यह परीक्षण शुरू किया गया था, उस समय यहां प्रतिदिन 90 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच होती थी. इसके बाद केजीएमयू ने अपनी क्षमता को लगातार बढ़ाते हुए एक दिन में 1.5 लाख टेस्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है.
सितंबर 2020 में किया था 5 लाख नमूनों का परीक्षण
विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कोरोना काल में हमेशा राज्य में बढ़ती आरटी-पीसीआर जांच की मांग के साथ तालमेल बनाए रखा. केजीएमयू ने 5 लाख नमूनों के परीक्षण का पहला रिकॉर्ड सितंबर 2020 में हासिल किया गया था. इसके बाद दिसंबर 2020 में विश्वविद्यालय ने एक दिन में 1 लाख से अधिक परीक्षण कर रिकॉर्ड बनाया था.
दो आरटी पीसीआर मशीनों के साथ शुरू हुआ था परीक्षण
विश्वविद्यालय ने प्रारंभ में मैन्युअल निष्कर्षण और 2 आरटी पीसीआर मशीनों के साथ परीक्षण शुरू किया था. लेकिन, अब 4 आरएनए एक्सट्रैक्शन और 5 आरटीपीआर मशीन जैसे प्लेटफॉर्म से यह प्रयोगशाला सुसज्जित है. केजीएमयू का माइक्रोबायोलॉजी विभाग एकमात्र राज्य संस्थान प्रयोगशाला है जो देश के लिए कोविड-19 परीक्षण किटों को मान्य कर रहा है. केजीएमयू प्रदेश में सभी प्रयोगशालाओं को किट वितरण के लिए आईसीएमआर का राज्य डिपो भी हैं.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में योगदान का किया आह्वान