ETV Bharat / state

लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर की कार्रवाई, दो होमगार्डों को हिरासत में लिया - यूपी में धन उगाही के खिलाफ छापेमारी अभियान

लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ने धन उगाही के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार सुबह सरोजिनीनगर थाना अंतर्गत चुंगी चौराहे पर तैनात दो होमगार्डों को रंगे हाथों अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया.

लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर की कार्रवाई
लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार जहां अपराधियों और गैरकानूनी तरीके से बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवा रही है, वहीं सरकार की फजीहत करा रहे अवैध वसूली में लिप्त कर्मियों के खिलाफ भी ज्वाइंट सीपी ने मोर्चा खोल दिया है. वसूली की शिकायत मिलने पर लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह लखनऊ के सरोजिनीनगर थाना अंतर्गत चुंगी चौराहे पर तैनात दो होमगार्डों को रंगे हाथों अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया है.

सड़कों पर धन उगाई करने वाले खाकीधारियों के खिलाफ जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने छापेमारी अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में आज सुबह करीब 5 बजे सरोजिनीनगर के चुंगी तिराहे पर सादे कपड़ों व प्राइवेट गाड़ी से जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया पहुंचे. वे चुंगी चौराहे का नजारा देखकर दंग रह गए. चौराहे पर गैर राज्यों की कई गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो होमगार्डों को हिरासत में ले लिया.

बताते हैं कि चौराहों पर तैनात इन होमगार्डों की अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय लोगों ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर से की थी. इस पर आज स्वयं ही मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली कर रहे होमगार्डों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दोनों होमगार्डों को ज्वाइंट कमिश्नर ने सरोजिनीनगर पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने दोनों होमगार्डों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: आधी रात को हैक हुआ CM योगी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फिर...

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पूर्व में गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड में लिप्त थाना प्रभारी जेएन सिंह के मकान पर सरकार का बुलडोजर चल चुका है. वहीं, आज पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर ने अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्डों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार जहां अपराधियों और गैरकानूनी तरीके से बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवा रही है, वहीं सरकार की फजीहत करा रहे अवैध वसूली में लिप्त कर्मियों के खिलाफ भी ज्वाइंट सीपी ने मोर्चा खोल दिया है. वसूली की शिकायत मिलने पर लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह लखनऊ के सरोजिनीनगर थाना अंतर्गत चुंगी चौराहे पर तैनात दो होमगार्डों को रंगे हाथों अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया है.

सड़कों पर धन उगाई करने वाले खाकीधारियों के खिलाफ जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने छापेमारी अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में आज सुबह करीब 5 बजे सरोजिनीनगर के चुंगी तिराहे पर सादे कपड़ों व प्राइवेट गाड़ी से जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया पहुंचे. वे चुंगी चौराहे का नजारा देखकर दंग रह गए. चौराहे पर गैर राज्यों की कई गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो होमगार्डों को हिरासत में ले लिया.

बताते हैं कि चौराहों पर तैनात इन होमगार्डों की अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय लोगों ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर से की थी. इस पर आज स्वयं ही मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली कर रहे होमगार्डों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दोनों होमगार्डों को ज्वाइंट कमिश्नर ने सरोजिनीनगर पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने दोनों होमगार्डों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: आधी रात को हैक हुआ CM योगी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फिर...

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पूर्व में गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड में लिप्त थाना प्रभारी जेएन सिंह के मकान पर सरकार का बुलडोजर चल चुका है. वहीं, आज पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर ने अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्डों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.