ETV Bharat / state

Lucknow IPL News : केएल राहुल नहीं करेंगे विकेट कीपिंग, डिकॉक या पूरन विकेट के पीछे संभालेंगे जिम्मेदारी - हेड कोच एंडी फ्लावर

लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में कप्तान केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को हेड कोच एंडी फ्लावर ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से साझा की.

म
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:12 PM IST

Lucknow IPL News : केएल राहुल नहीं करेंगे विकेट कीपिंग.

लखनऊ : आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे. केएल राहुल ग्राउंड में फील्डिंग करेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि टीम के धुआंधार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक या फिर निकोलस पूरन विकेट के पीछे सारी जिम्मेदारी संभालेंगे. लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच एंडी फ्लावर ने यह महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया से साझा की.


हेड कोच एंडी फ्लावर ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछला सत्र बहुत अच्छा था. पहला सीजन होने के बावजूद हमने शानदार प्रदर्शन किया था. हमारे पास केवल राहुल जैसे ही बेहतरीन कप्तान हैं. गौतम गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हमारे मेंटर हैं. इसलिए हमको पूरा भरोसा है कि इस बार भी हम शानदार प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में पहली बार इस बार इंपैक्ट प्लेयर का प्रयोग हो रहा है. एंडी फ्लावर ने कहा कि यह शानदार प्रयोग है. इतने हमको एक अलग तरह का विकल्प प्राप्त होगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए भी अलग तरह का अनुभव होगा. जिसके जरिए आईपीएल का रोमांच और अधिक बढ़ जाएगा.


एंडी फ्लावर ने कहा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के पास में तीन विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं. कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि तीनों विकेटकीपर एक साथ नहीं खेलेंगे. केएल विकेट कीपर नहीं होंगे. निकोलस पूरन विकेट कीपर होंगे. जबकि क्विंटन डिकॉक को भी मौका मिलेगा. एंडी फ्लावर ने इस मैच के लिए उपयोग में लाई जाने वाली पिच को लेकर कहा कि टी20 के लिहाज से यह एक उपयोगी पिच लग रही है. उम्मीद करते हैं कि एक अच्छा मुकाबला यहां खेला जाएगा. एंडी फ्लॉवर ने कहा कि लखनऊ शानदार शहर है. कुछ दिन पहले जब हमने खुली बस में लखनऊ का सफर किया तो यहां पर जो माहौल था वह खास तौर पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही रोमांचक रहा.


यह भी पढ़ें : जेलों में माफिया की अवैध मुलाकातों के चलते हटाए गए डीजी जेल आनंद कुमार, चार अन्य का भी तबादला

Lucknow IPL News : केएल राहुल नहीं करेंगे विकेट कीपिंग.

लखनऊ : आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे. केएल राहुल ग्राउंड में फील्डिंग करेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि टीम के धुआंधार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक या फिर निकोलस पूरन विकेट के पीछे सारी जिम्मेदारी संभालेंगे. लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच एंडी फ्लावर ने यह महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया से साझा की.


हेड कोच एंडी फ्लावर ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछला सत्र बहुत अच्छा था. पहला सीजन होने के बावजूद हमने शानदार प्रदर्शन किया था. हमारे पास केवल राहुल जैसे ही बेहतरीन कप्तान हैं. गौतम गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हमारे मेंटर हैं. इसलिए हमको पूरा भरोसा है कि इस बार भी हम शानदार प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में पहली बार इस बार इंपैक्ट प्लेयर का प्रयोग हो रहा है. एंडी फ्लावर ने कहा कि यह शानदार प्रयोग है. इतने हमको एक अलग तरह का विकल्प प्राप्त होगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए भी अलग तरह का अनुभव होगा. जिसके जरिए आईपीएल का रोमांच और अधिक बढ़ जाएगा.


एंडी फ्लावर ने कहा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के पास में तीन विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं. कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि तीनों विकेटकीपर एक साथ नहीं खेलेंगे. केएल विकेट कीपर नहीं होंगे. निकोलस पूरन विकेट कीपर होंगे. जबकि क्विंटन डिकॉक को भी मौका मिलेगा. एंडी फ्लावर ने इस मैच के लिए उपयोग में लाई जाने वाली पिच को लेकर कहा कि टी20 के लिहाज से यह एक उपयोगी पिच लग रही है. उम्मीद करते हैं कि एक अच्छा मुकाबला यहां खेला जाएगा. एंडी फ्लॉवर ने कहा कि लखनऊ शानदार शहर है. कुछ दिन पहले जब हमने खुली बस में लखनऊ का सफर किया तो यहां पर जो माहौल था वह खास तौर पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही रोमांचक रहा.


यह भी पढ़ें : जेलों में माफिया की अवैध मुलाकातों के चलते हटाए गए डीजी जेल आनंद कुमार, चार अन्य का भी तबादला

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.