ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों को मिलेगी ऑक्सीजन सेपरेटर यूनिट की सुविधा - अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी

राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाए जाएंगे. प्रथम चरण के तहत सिविल अस्पताल और लोकबंधु में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ऑक्सीजन सेपरेटर यूनिट की सुविधा
ऑक्सीजन सेपरेटर यूनिट की सुविधा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:53 AM IST

लखनऊः राजधानी के अस्पतालों को जल्द ऑक्सीजन सेपरेटर की सुविधा मिलने जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर मारामार रहती है, ऐसे में आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में ऑक्सीजन सेपरेटर यूनिट लगाई जाएगी. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. ऑक्सीजन सेपरेटर हवा से ऑक्सीजन को अलग कर सीधे पाइपलाइन की मदद से मरीजों तक पहुंचाई जाएगी.

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी लखनऊ के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाए जाएंगे. प्रथम चरण के तहत सिविल अस्पताल और लोकबंधु में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सिविल अस्पताल को मिली 10 एलपीएम क्षमता की मशीन
सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाने के लिए 10 एलपीएम क्षमता की मशीन आ गई है. यह मशीन प्लास्टिक सर्जरी बिल्डिंग के पास लगेगी. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि मशीन से न्यू बिल्डिंग में बने वार्ड में सीधे पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इस मशीन के लगाने से सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति के दबाव से राहत मिलेगी. 2 सप्ताह के अंदर मशीन को इंस्टॉल कर लिया जाएगा, जिससे मरीजों को राहत होगी.

लखनऊः राजधानी के अस्पतालों को जल्द ऑक्सीजन सेपरेटर की सुविधा मिलने जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर मारामार रहती है, ऐसे में आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में ऑक्सीजन सेपरेटर यूनिट लगाई जाएगी. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. ऑक्सीजन सेपरेटर हवा से ऑक्सीजन को अलग कर सीधे पाइपलाइन की मदद से मरीजों तक पहुंचाई जाएगी.

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी लखनऊ के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाए जाएंगे. प्रथम चरण के तहत सिविल अस्पताल और लोकबंधु में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सिविल अस्पताल को मिली 10 एलपीएम क्षमता की मशीन
सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सेपरेटर लगाने के लिए 10 एलपीएम क्षमता की मशीन आ गई है. यह मशीन प्लास्टिक सर्जरी बिल्डिंग के पास लगेगी. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि मशीन से न्यू बिल्डिंग में बने वार्ड में सीधे पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इस मशीन के लगाने से सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति के दबाव से राहत मिलेगी. 2 सप्ताह के अंदर मशीन को इंस्टॉल कर लिया जाएगा, जिससे मरीजों को राहत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.