लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए लखनऊ स्थित ईडी जोनल मुख्यालय में अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. लखनऊ जोनल कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर पेमइया केडी, सुमित शर्मा व अदीब दौलत खान को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सहायक निदेशकों की भी तैनाती की गई है. बीते तीन माह में ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय को 15 नए अधिकारी मिल चुके हैं.
जोनल कार्यालय में तीन डिप्टी डायरेक्टर के अलावा तीन सहायक निदेशक भी तैनात किये गये हैं, इनमें जय कुमार ठाकुर, प्रदीप सिंह व जतिन कुमार सांची शामिल हैं. इसके अलावा दो सहायक प्रवर्तन अधिकारी अभिषेक राज पांडेय व अवनीश कुमार की भी नियुक्ति की गई है. ईडी ने प्रयागराज स्थित कार्यालय में भी तैनाती की है. यह तैनाती सहायक निदेशक अंकुर गुप्ता की हुई है. ये सभी अधिकारी दिल्ली स्थित मुख्यालय में ट्रेनिंग करेंगे, जिसके बाद 10 जुलाई को लखनऊ व प्रयागराज में ज्वाइनिंग ले सकते हैं.
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई बड़े मामलों की जांच कर रही है, जिसमें गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, खनन घोटाला, बाइक बोट घोटाला. इतना ही नही महाठग संजय शेरपुरिया, गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी, अतीक अहमद गैंग, हाजी याकूब, इक़बाल बाला, उद्दीन, अफ़ज़ाल अंसारी के विरुद्ध भी मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.