ETV Bharat / state

फोकस स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर लगाई गई 12 टीमें : डीएम लखनऊ

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के नए वेरिएन्ट के मद्देनजर आलमबाग बस स्टाॅप, चारबाग रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निरंतर प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेशन का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने किया आलमबाग बस स्टाॅप का औचक निरीक्षण.
डीएम ने किया आलमबाग बस स्टाॅप का औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलमबाग बस स्टाॅप, चारबाग रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण और नए वेरिएंट को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए की गयी भौतिक सत्यापन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निरंतर प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेशन का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण में पाया गया कि बाहर से आने वाले समस्त लोगों का मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग करायी जा रही है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में आने वाले समस्त यात्रियों की फोकस स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित कराया जाए. स्क्रीनिंग में यदि किसी का तापमान मानक से अधिक निकलता है तो तत्काल उसका RTPCR टेस्ट कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि आने वाले लोगों में यदि किसी को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखते हैं तो उनकी फोकस टेस्टिंग करना भी सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आने वाले सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री भी दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया. बस स्टॉप पर अन्य प्रदेशों से लखनऊ आने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है. निरीक्षण में बस स्टॉप पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होती पाई गई.

डीएम ने किया आलमबाग बस स्टाॅप का औचक निरीक्षण.

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बस स्टॉप में निरन्तर सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराई जाए और बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की फोकस स्क्रीनिंग कराना भी सुनिश्चित की जाए. साथ ही निर्देश दिए कि कोविड जैसे लक्षण या मानक से अधिक तापमान वाले यात्रियों का तत्काल RTPCR टेस्ट कराना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवेल हिस्ट्री दर्ज करना सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलमबाग बस स्टाॅप, चारबाग रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण और नए वेरिएंट को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए की गयी भौतिक सत्यापन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निरंतर प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेशन का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण में पाया गया कि बाहर से आने वाले समस्त लोगों का मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग करायी जा रही है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में आने वाले समस्त यात्रियों की फोकस स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित कराया जाए. स्क्रीनिंग में यदि किसी का तापमान मानक से अधिक निकलता है तो तत्काल उसका RTPCR टेस्ट कराया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि आने वाले लोगों में यदि किसी को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखते हैं तो उनकी फोकस टेस्टिंग करना भी सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आने वाले सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री भी दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया. बस स्टॉप पर अन्य प्रदेशों से लखनऊ आने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है. निरीक्षण में बस स्टॉप पर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होती पाई गई.

डीएम ने किया आलमबाग बस स्टाॅप का औचक निरीक्षण.

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बस स्टॉप में निरन्तर सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराई जाए और बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की फोकस स्क्रीनिंग कराना भी सुनिश्चित की जाए. साथ ही निर्देश दिए कि कोविड जैसे लक्षण या मानक से अधिक तापमान वाले यात्रियों का तत्काल RTPCR टेस्ट कराना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवेल हिस्ट्री दर्ज करना सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.