लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने मंगलवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज का औचक निरीक्षण किया. यहां जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम और कोविड-19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली. इन अभियानों में विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कॉटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही आरआरटी टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन रोगियों को निरंतर कॉल कर उनका हाल लिया जाए.
जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए कि जो RRT टीमें घर-घर जा कर सर्वे कर रही हैं और होम आईसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही हैं. उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि लॉगिन पर फीड करें, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हाउस आईसोलेशन में रहने वाले शत-प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए. साथ ही कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज के कॉन्टैक्ट को भी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए.
चलाया जाए सर्विलांस अभियान
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर तत्काल उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि कोविड-19 से लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके. निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त अचानक कंटेनमेंट जोन निरालानगर पहुंचे.
व्यवस्था का लिया जायजा
अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन पहुंच कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर कंटेनमेंट जोन पर बैरिकेडिंग पाई गई, परन्तु कुछ जगहों पर लोगों के द्वारा बैरिकेडिंग खोल कर आवागमन शुरू कर दिया गया था. डीएम ने बैरिकेडिंग खोलने की घटना दोहराए जाने पर उक्त कार्य करने वालों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की बात कही. इसके साथ ही नगर निगम को निर्देश दिए गए कि समस्त कंटेनमेंट जोन एरिया में प्रॉपर बैरिकेडिंग कराई जाए. साथ ही पुलिस बल द्वारा कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए. निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें - यूपी की जेलों में 60 वर्षीय कैदियों का टीकाकरण शुरू
रेन डांस पार्टी समेत कई आयोजन पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त ने कोविड-19 को देखते हुए कई निर्देश जारी किए हैं. मंगलवार से रेन डांस पार्टी के आयोजन व पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही पूर्व में ऐसे किसी भी पार्टी के आयोजन के लिए निर्गत समस्त प्रकार की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है. इस दौरान निर्देशित किया गया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं किया जाएगा. बिना अनुमति के आयोजन करने पर कार्रवाई की जाएगी.