ETV Bharat / state

22 अगस्त तक पूरा हो KGMU कोविड हॉस्पिटल का कार्य: लखनऊ डीएम - केजीएमयू का निर्माणधीन कोविड अस्पताल

राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश केजीएमयू में निर्माणाधीन कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के निर्माण को 22 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

केजीएमयू कोविड अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.
केजीएमयू कोविड अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. हर दिन संक्रमितों के मामले बढ़ने से शासन और प्रशासन दोनों के हाथ-पांव फूल रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने निर्माणाधीन 220 बेड के नए कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया.

केजीएमयू कोविड अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.

केजीएमयू में किया जा रहा विस्तार
केजीएमयू में निरीक्षण करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को देखते हुए इस अस्पताल में 220 बेड का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें 40 आईसीयू, 26 एचडीयू और शेष आईडीएच बेड होंगे. इस मौके पर एचओडी केजीएमयू डॉक्टर अविनाश अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण निगम और अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- राजधानी में स्वास्थ्य महकमा नाकाम तो कोरोना बेलगाम!

22 तक सभी कार्य पूरे हो जाएं
अभिषेक प्रकाश ने निर्माणाधीन भवन के प्रथम और द्वितीय तल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि समस्त आईसोलेशन वार्ड, प्राईवेट वार्ड, ग्रीन रूम और शौचालय लगभग तैयार हो गए है. वहीं कुछ जगहों पर कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए और 22 अगस्त तक निर्माण निगम कार्य पूरा करके कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए.

डॉक्टरों से जाना हाल
डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों से हालचाल लिया. उन्होंने भवन तैयार होने के बाद इसमें कोविड रोगियों के बेहतर उपचार के योजनाबद्ध संचालन विस्तार की बात भी की. बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से अब तक सूबे के दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. हर दिन संक्रमितों के मामले बढ़ने से शासन और प्रशासन दोनों के हाथ-पांव फूल रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने निर्माणाधीन 220 बेड के नए कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया.

केजीएमयू कोविड अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.

केजीएमयू में किया जा रहा विस्तार
केजीएमयू में निरीक्षण करते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को देखते हुए इस अस्पताल में 220 बेड का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें 40 आईसीयू, 26 एचडीयू और शेष आईडीएच बेड होंगे. इस मौके पर एचओडी केजीएमयू डॉक्टर अविनाश अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण निगम और अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- राजधानी में स्वास्थ्य महकमा नाकाम तो कोरोना बेलगाम!

22 तक सभी कार्य पूरे हो जाएं
अभिषेक प्रकाश ने निर्माणाधीन भवन के प्रथम और द्वितीय तल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि समस्त आईसोलेशन वार्ड, प्राईवेट वार्ड, ग्रीन रूम और शौचालय लगभग तैयार हो गए है. वहीं कुछ जगहों पर कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए और 22 अगस्त तक निर्माण निगम कार्य पूरा करके कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए.

डॉक्टरों से जाना हाल
डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों से हालचाल लिया. उन्होंने भवन तैयार होने के बाद इसमें कोविड रोगियों के बेहतर उपचार के योजनाबद्ध संचालन विस्तार की बात भी की. बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से अब तक सूबे के दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.