ETV Bharat / state

पहले चरण में 16 केंद्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन : जिलाधिकारी - इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर

राजधानी लखनऊ में पहले चरण में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग लाइव फीड के द्वारा की जाएगी. यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी.

lucknow dm abhishek prakash s
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:02 AM IST

लखनऊ : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 16 जनवरी को होने वाले वैक्सिनेशन के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

'16 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन'

जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी को जनपद के केजीएमयू, एरा, एसजीपीजीआई, CHC माल व मोहनलालगंज सहित कुल 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग लाइव फीड के द्वारा की जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि सभी केंद्रों पर 15 जनवरी तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए और सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को स्वयं चेक करें. यदि कोई कमी हो तो तत्काल उसे पूरा करें. किसी भी हाल में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

'केंद्रों में फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित करें'

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों में फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित कराएं. ओपन एरिया व इंटरनल स्पेस में फ्लेक्स लगवाने के साथ साथ वैक्सीनेशन रूम में ग्रीन स्क्रीन भी लगवाना सुनिश्चित कराएं. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल अपनी अपनी टीमों के साथ बैठक करके सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें, जिसमें रूट चार्ट, मीडिया प्रोटोकॉल व वीआईपी ट्रीटमेंट आदि आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाए.

'61 केंद्रों को किया गया चिन्हित'

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रॉपर प्लान तैयार कर लिया जाए. सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए. साथ ही साथ लोकल थाने से भी समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुल 61 केंद्रों को चिन्हित किया गया है. सभी 61 केंद्रों को इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर से जोड़ा गया है. सभी केंद्र इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे.

'सभी केंद्रों पर इंटरनेट की स्पीड चेक कर लिया जाए'

जिलाधिकारी ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर द्वारा सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी टीमें कितने बजे अपने-अपने केंद्रों पर पहुंची, हर दो घण्टे में किस केंद्र पर कितने लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, कितने बाकी हैं, किस केंद्र के पास कितनी वैक्सीन अथवा अन्य चिकित्सकीय स्टॉक उपलब्ध है, आदि की रिपोर्ट इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर द्वारा सभी केंद्रों से ली जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों पर इंटरनेट की स्पीड आदि को चेक कर लिया जाए.

'सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी'

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर बूथ पर महिला कांस्टेबल की भी नियुक्ति की गई है. सभी बूथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की ट्रेनिंग करा दी जाए. साथ ही साथ हर बूथ पर एक चार्जर और पावर पॉइंट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 16 जनवरी को होने वाले वैक्सिनेशन के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

'16 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन'

जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी को जनपद के केजीएमयू, एरा, एसजीपीजीआई, CHC माल व मोहनलालगंज सहित कुल 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग लाइव फीड के द्वारा की जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि सभी केंद्रों पर 15 जनवरी तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए और सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को स्वयं चेक करें. यदि कोई कमी हो तो तत्काल उसे पूरा करें. किसी भी हाल में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

'केंद्रों में फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित करें'

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों में फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित कराएं. ओपन एरिया व इंटरनल स्पेस में फ्लेक्स लगवाने के साथ साथ वैक्सीनेशन रूम में ग्रीन स्क्रीन भी लगवाना सुनिश्चित कराएं. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल अपनी अपनी टीमों के साथ बैठक करके सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें, जिसमें रूट चार्ट, मीडिया प्रोटोकॉल व वीआईपी ट्रीटमेंट आदि आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाए.

'61 केंद्रों को किया गया चिन्हित'

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नोडल क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रॉपर प्लान तैयार कर लिया जाए. सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए. साथ ही साथ लोकल थाने से भी समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कुल 61 केंद्रों को चिन्हित किया गया है. सभी 61 केंद्रों को इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर से जोड़ा गया है. सभी केंद्र इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे.

'सभी केंद्रों पर इंटरनेट की स्पीड चेक कर लिया जाए'

जिलाधिकारी ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर द्वारा सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी टीमें कितने बजे अपने-अपने केंद्रों पर पहुंची, हर दो घण्टे में किस केंद्र पर कितने लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, कितने बाकी हैं, किस केंद्र के पास कितनी वैक्सीन अथवा अन्य चिकित्सकीय स्टॉक उपलब्ध है, आदि की रिपोर्ट इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर द्वारा सभी केंद्रों से ली जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों पर इंटरनेट की स्पीड आदि को चेक कर लिया जाए.

'सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी'

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर बूथ पर महिला कांस्टेबल की भी नियुक्ति की गई है. सभी बूथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की ट्रेनिंग करा दी जाए. साथ ही साथ हर बूथ पर एक चार्जर और पावर पॉइंट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.