लखनऊ: कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. लॉकडाउन के चलते निचले तबके के लोगों को रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश के राजनेता, समाजसेवी और जागरूक लोग दिन जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित किला चौराहे के पास मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने जरूरतमंद लोगों में राशन वितरित किया.
किला चौराहे के पास अधिकारियों ने नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को आटा, दाल, चावल, तेल सहित जरूरत के सामान बांटे. इस मौके पर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए, इसके लिए नगर निगम हर इलाके में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को पका खाना भी हर रोज वितरित किया जा रहा है.