लखनऊ : जिला पंचायत राज अधिकारी ने लखनऊ जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2019 और 20 के लेखा-जोखा की ऑडिट वर्ष 2020 और 21 में अनिवार्य रूप से संपन्न कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद की सभी ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष में ऑडिट कराना अनिवार्य है. यह ऑडिट पंचायतों द्वारा उनके लेखे-जोखे को लेकर ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जनपद में क्रमवार सभी विकास खंडों को लॉगइन आईडी पासवर्ड और सभी 570 ग्राम पंचायतों की यूजर आईडी क्रिएट की गई है. ऑनलाइन ऑडिट के लिए प्रोफाइल अपडेशन का कार्य पूर्ण कराया गया है. जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों का वित्त वर्ष 2019 से 20 का ऑडिट कार्य ऑडिट ऑनलाइन की वेबसाइट www.online.com.gov. in के माध्यम से किया जाएगा.
जिला पंचायत राज अधिकारी निशित चंद्र साहू ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के ऑनलाइन ऑडिट के लिए सभी ग्राम पंचायतों के वित्त वर्ष 2019 और 20 के लेखों की ऑनलाइन ऑर्डर 2 वर्ष 2020 और 21 में अनिवार्य रूप से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश को पूरा करने के लिए जनपद के समस्त विकास खंडों को जिला लेखा परीक्षा अधिकारी को लैपटॉप उपलब्ध कराए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए लखनऊ के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए सभी संसाधनों के माध्यम से इसे पूरा कराया जाना था. इस वर्ष का ऑडिट कार्य ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित है.