लखनऊ: कोविड-19 का प्रकोप लगातार प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक कुल 83 मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 नए हैं. जिला प्रशासन लगातार संक्रमित पीड़ितों की मदद में जुटा हुआ है. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के चार बड़े होटलों को अस्थाई तौर पर अधिग्रहित किया है. जहां समुचित व्यवस्था की जाएगी.
लखनऊ के अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि शहर के चार बड़े होटलों को अधिकृत किया जा रहा है, जिसमें इनके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। अनुमति मिलने के बाद जारी किया आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि एसजीपीजीआई के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होटल पिकाडली और होटल लेमन ट्री को अधिग्रहीत किया गया है.
वहीं राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए गोमती नगर के होटल हयात और फेयर डील होटल को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किया जा रहा है. यह बनाये गए नोडल अधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी किए गए. आदेश में कहा गया है, दोनों ही संस्थानों के निदेशक और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी. वहीं जिला प्रशासन अधिग्रहित होटल को उचित दर पर भुगतान करेगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की योगी सरकार हर हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं दूसरे राज्यों और जिलों से आए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने और उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था का खासा इंतजाम किया जा रहा है.