ETV Bharat / state

एलडीए में अधिशाषी अभियंता प्रताप शंकर से वापस लीं गईं अहम जिम्मेदारियां - योगी आदित्यनाथ

एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को दो अधिशाषी अभियंताओं के कार्यों में फेर बदल कर दिया. माना जा रहा है कि इसके पीछे जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र एक बड़ी वजह हो सकती है.

एलडीए.
एलडीए.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:07 AM IST

लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को दो अधिशाषी अभियंताओं के कार्यों में फेर बदल कर दिया. माना जा रहा है कि इसके पीछे जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र एक बड़ी वजह हो सकती है.

अधिशाषी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र जोन एक से हटे
लखनऊ विकास प्राधिकरण के महत्वपूर्ण कार्यों को देख रहे प्रताप शंकर मिश्र से जोन एक का चार्ज ले लिया गया है. साथ ही जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी ले लिया गया है. उनको मुख्य अभियंता से संबद्ध कर दिया गया है. अब प्रताप शंकर मिश्र को एनजीटी संबंधित काम, आवास बंधु और शासन से एलडीए से संबंधित मांगी गई सूचनाएं, अवैध निर्माण का डेटा कंप्‍यूटराइज्‍ड करने का काम दिया गया हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSSSC ने दो परीक्षाएं की निरस्त, 3 अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम स्थगित


अजय पंवार को मिली अहम जिम्मेदारी
अधिशाषी अभियंता अजय पंवार को अब जोन 4 के साथ-साथ जोन 1 जैसे महत्वपूर्ण जोन को भी देखना होगा. अब जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र से संबंधित सभी कार्यों को भी देखना होगा. इसको लेकर शासन इस समय बेहद तेजी से सूचनाएं मांग रहा है, क्योंकि योगी सरकार की इच्छा है कि जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र जल्द से जल्द चालू किया जाए. इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार ब्योरा मंगाया जा रहा है. जेपीएन आईसी में आने वाला खर्च इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को दो अधिशाषी अभियंताओं के कार्यों में फेर बदल कर दिया. माना जा रहा है कि इसके पीछे जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र एक बड़ी वजह हो सकती है.

अधिशाषी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र जोन एक से हटे
लखनऊ विकास प्राधिकरण के महत्वपूर्ण कार्यों को देख रहे प्रताप शंकर मिश्र से जोन एक का चार्ज ले लिया गया है. साथ ही जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी ले लिया गया है. उनको मुख्य अभियंता से संबद्ध कर दिया गया है. अब प्रताप शंकर मिश्र को एनजीटी संबंधित काम, आवास बंधु और शासन से एलडीए से संबंधित मांगी गई सूचनाएं, अवैध निर्माण का डेटा कंप्‍यूटराइज्‍ड करने का काम दिया गया हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSSSC ने दो परीक्षाएं की निरस्त, 3 अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम स्थगित


अजय पंवार को मिली अहम जिम्मेदारी
अधिशाषी अभियंता अजय पंवार को अब जोन 4 के साथ-साथ जोन 1 जैसे महत्वपूर्ण जोन को भी देखना होगा. अब जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र से संबंधित सभी कार्यों को भी देखना होगा. इसको लेकर शासन इस समय बेहद तेजी से सूचनाएं मांग रहा है, क्योंकि योगी सरकार की इच्छा है कि जय प्रकाश नरायण अंतराष्ट्रीय केंद्र जल्द से जल्द चालू किया जाए. इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार ब्योरा मंगाया जा रहा है. जेपीएन आईसी में आने वाला खर्च इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.