लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देशों दिए हैं. वीसी के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-दो की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया गया.
न्यायालय ने पारित किया था ध्वस्तीकरण का आदेश : प्रवर्तन जोन-दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि शिवलाल, चन्द्रिका द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन क्राॅसिंग रोड स्थित हनुमंतनगर काॅलोनी में लगभग 2.5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाॅटिंग का कार्य करते हुए आवासीय काॅलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले ऑउट-नक्शा पास कराए बिना की जा रही इस प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद किया गया था. न्यायालय ने सुनवाई करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. न्यायालय के निर्देश के बाद काॅलोनी के मार्किंग आदि का ध्वस्तीकरण करा दिया गया.
लगातार हो रही कार्रवाई : अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनी के खिलाफ एलडीए लगातार कार्यवाहियां कर रहा है. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही बिना नक्शा पास कराए भवनों और व्यावसायिक बिल्डिंग के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. बीते हफ्ते में राजधानी लखनऊ के बीकेटी, मोहनलालगंज सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्रों में बड़े पैमान पर कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से की जा रही प्लाॅटिंग व निर्माण कार्य को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिनके क्रम में लगातार कार्रवाई की जा रही हैं.
लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग पर गरजा योगी का बुलडोजर, एलडीए ने चिनहट में की कार्रवाई