लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने बिजनौर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण करा दिया. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि विभूतिखंड स्थित एल्डिको काॅरपोरेट टावर में मेसर्स ट्रस्ट अस ग्रुप का कार्यालय है. जिसके अनिल सिंह, जनार्दन सिंह व अन्य द्वारा बिजनौर थाना क्षेत्र के असरफनगर में खसरा संख्या-228, 233, 231, 245 पर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में विद्युत पोल, सीवर लाइन, कच्ची-पक्की सड़कें, बाउंड्रीवाॅल, टीनशेड, साइट आफिस एवं होर्डिंग लगाकर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.
इसके खिलाफ एलडीए के विहित न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया था. कई बार रोकने के बावजूद चोरी-छिपे प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. इस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व बिजेन्द्र सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की गई. जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए गए विकास औऱ सौंदर्यीकरण के कार्यों के ठेकेदारों का भुगतान न किए जाने औऱ निर्धारित एस्टिमेट की दरों से कम धनराशि का बिल लगाने सम्बंधित सूचना सोशल मीडिया पर वायरल है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 10 फरवरी से 15 फरवरी, 2023 के मध्य शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर म्यूरल्स, स्कल्पचर, वाॅल पेन्टिंग, लाइटिंग एवं सिविल के कार्य कराए गए थे. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व से नियुक्त राइट्स एजेंसी द्वारा थर्ड पार्टी जांच कराने का कार्य कराया जाता है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 सम्मेलन के भुगतान राइट्स की रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा. जिसमें भौतिक परीक्षण भी होगा.
यह भी पढ़ें : बीच रास्ते में खराब हुई वॉल्वो बस, यात्रियों ने किया हंगामा, जांच के आदेश