लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने अपनी आवासीय योजनाओं की जमीनों के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर विस्तार योजना, बसंत कुंज योजना जानकीपुरम योजना में जमीन की कीमतों में काफी बढ़ोतरी करने का फैसला कर लिया है.
एलडीए वीसी ने बनाई थी कमेटी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने जमीनों की कीमती में बढ़ोतरी करने के लिए एक कमेटी बनाई थी. गठित कमेटी ने जमीन के रेट बढ़ाते हुए अपनी रिपोर्ट वीसी को भेज दी है. अब एलडीए, वीसी के स्तर पर इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है. एलडीए ने सबसे ज्यादा गोमती नगर विस्तार योजना में 9500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव बनाया है.
चार प्रमुख आवासीय योजनाओं की जमीनों के रेट बढ़ाए
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी चार प्रमुख आवासीय योजनाओं की कीमतों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव बनाया है, जिनमें गोमती नगर विस्तार योजना, जानकीपुरम विस्तार योजना, जानकीपुरम सेक्टर जे योजना व हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि आवास विकास परिषद की जमीनों से एलडीए की जमीन सस्ती है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि अब जब भी 89 कॉलोनियों में पंजीकरण शुरू करके भूखंड एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी तो इन्हें खरीदने वाले कितने लोग सामने आते हैं.
ये रेट तय करने का हुआ प्रस्ताव
गोमती नगर विस्तार में 18,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन पहले थी. अब नए प्रस्ताव के अनुसार, 28,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन की कीमत निर्धारित की गई है. इसी प्रकार जानकीपुरम विस्तार में पहले 15000 तो अब 22000 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन की कीमत निर्धारित की गई है. जानकीपुरम सेक्टर जे योजना में पहले 16000 रुपये तो अब 24000 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन के रेट तय किए गए हैं.
वहीं हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में पहले 20,500 तो अब 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन की कीमत निर्धारित की गई है. एलडीए के अधिकारी कहते हैं कि बसंत कुंज योजना में नए साल से पंजीकरण शुरू करके भूखंड अलॉटमेंट की प्रक्रिया चालू की जाएगी. तय की गई दरों के अनुसार, भूखंड एलॉटमेंट की प्रक्रिया की जाएगी.