लखनऊ: जिले में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. जिसमें एलडीए के समस्त वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. यह बैठक वीसी, LDA अभिषेक प्रकाश ने ली. जहां उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता चेक करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाएं.
वीसी के सख्त दिशा निर्देश
लखनऊ विकास प्राधिकरण स्थित सभागार में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें वीसी ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा कि अधिकारीगण फील्ड में नहीं निकल रहे हैं. यह स्थिति अच्छी नहीं है. अधिकारीगण फील्ड में निकले. साथ ही कहा गया कि प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने सम्बंधित जोन और क्षेत्रों में निकलें, आकस्मिक निरीक्षण करें.
असर दिखना शुरू
मुख्य अभियंता खुद निरीक्षण पर निकले और बसंतकुंज योजना में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण भी किया. मुख्य अभियंता ने बसंत कुंज योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवास योजना के भवनों और योजना के और विकास कार्यों और रोड, ड्रेन सीवर जैसी निर्माणों का निरीक्षण किया गया, वहीं गुणवत्ता परीक्षण मशीनों के जरिए किया गया. निरीक्षण के समय ही मशीनों द्वारा गुणवत्ता का परीक्षण कर दिखाया गया. गुणवत्ता परीक्षण में भवनों के निर्मित कालम, छत डाली गई स्टील बार, कंक्रीट की स्ट्रेंथ वगैरह का परीक्षण किया गया जो कि उत्कृष्ट पाया गया. इसी प्रकार सहायक अभियंता द्वारा कानपुर रोड स्थित रतनलोक अपार्टमेंट का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में फ्लैटों की गुणवत्ता को चेक किया गया. फ्लैटों का निर्माण में उपयोग की गई सामग्री उत्कृष्ट पाई गई. सहायक अभियंता के द्वारा साफ सफाई, बिजली व लिफ्ट कनेक्शन एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द आवंटियों को कब्जा दिया जा सके. उक्त निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियंता जोन 7, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा योजना में कार्य कर रहे ठेकेदार भी उपस्थित रहे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से शुरू ताबड़तोड़ चेकिंग और गुणवत्ता परख से योजना की निर्माण इकाई में लगे ठेकेदारों के भी हाथ पांव फूल गए, और वो भी कार्यों में ढिलाई बरती जा रही थी उसमे तेजी आ गई.