लखनऊः विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं आज परिवर्तन दल के दस्ते ने रायबरेली रोड पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को ध्वस्त कराया. अवैध निर्माण को जिस समय प्रवर्तन दल के द्वारा ध्वस्त किया जा रहा था, उस समय स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की जो प्रक्रिया चल रही थी. उसको कुछ समय के लिए प्रवर्तन दल के अधिकारियों को रोकना पड़ा. उसके बाद उन लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को बताया कि यह जो निर्माण ध्वस्त कराया जा रहा है, यह अवैध है. यह गलत तरीके से बनाया गया है. इसके लिए बाकायदा नोटिस जारी की गई है. उसके बाद इस निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जा रहा है. यदि इस ध्वस्तीकरण के दौरान जो भी लोग बीच में आएंगे, उन सभी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अतः आप लोगों को जो भी समस्या है, शिकायत हैं. वह लिखित में दे कर एनडीए की कोर्ट को अवगत कराएं, लेकिन यहां पर किसी भी तरह का अनैतिक कार्य न करें अन्यथा आप सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसी कड़ी में आपको बताते चलें कि रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में वीरेंद्र यादव की ओर से अवैध निर्माण किया गया था. जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने काम बंद करने की नोटिस जारी कर दी थी. फिर भी काम नहीं बंद हुआ. जिसके चलते 29 जनवरी को विहित प्राधिकारी ने इसे गिराने का आदेश पारित किया था. आज ध्वस्तीकरण दस्ते ने इनकी ओर से कराए जा रहे निर्माण को गिरा दिया. साथ ही यह भी अवगत कराया कि भविष्य में किसी भी तरह का अनैतिक और अवैध निर्माण यदि करते पाए गए तो कोर्ट की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी.