लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने मंडलायुक्त रंजन कुमार के सरकारी आवास में 81 लाख रुपये की खर्च की फाइल रोक दी थी. जिसकी खुन्नस में उनके खिलाफ जांच का आगाज हो गया. सेवानिवृत्ति से ठीक पहले उनको एलडीए से हटा दिया गया था. यह बात दीगर है कि इस मामले में बाद में तत्कालीन मंडलायुक्त और तत्कालीन उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी उनके पदों से हटाया गया था. इस मामले में आवास विभाग ने राज्यपाल के आदेश से जांच पूरी करते हुए इंदु शेखर सिंह को क्लीन चिट बुधवार को दे दी है.
आईएएस अधिकारी ने एलडीए के पूर्व मुख्य अभियंता को जांच में फंसाया, मिली क्लीनचिट - आवास विकास परिषद लखनऊ
प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से जारी शासनादेश के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को क्लीनचिट मिल गई है. इंदु शेखर सिंह पर कार्रवाई मंडलायुक्त रंजन कुमार के सरकारी आवास में 81 लाख रुपये की खर्च की फाइल रोकने के कारण की गई थी.
लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने मंडलायुक्त रंजन कुमार के सरकारी आवास में 81 लाख रुपये की खर्च की फाइल रोक दी थी. जिसकी खुन्नस में उनके खिलाफ जांच का आगाज हो गया. सेवानिवृत्ति से ठीक पहले उनको एलडीए से हटा दिया गया था. यह बात दीगर है कि इस मामले में बाद में तत्कालीन मंडलायुक्त और तत्कालीन उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी उनके पदों से हटाया गया था. इस मामले में आवास विभाग ने राज्यपाल के आदेश से जांच पूरी करते हुए इंदु शेखर सिंह को क्लीन चिट बुधवार को दे दी है.