लखनऊ: एलडीए में शुक्रवार को अचानक विकास कार्यों को लेकर सक्रियता नजर आने लगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव के अस्वस्थ होने के बाद यहां कार्य पूरी तरह ठप हो गया था. अब फिर से फाइलें खंगाली जाने लगी हैं. अधिकारी अपडेट लेने लगे हैं.
साइट पर अभी भी है सन्नाटा
प्राधिकरण कार्यालय में भले ही सक्रियता नजर आ रही हो, लेकिन जिन साइटों पर कार्य चल रहा था वहां अभी भी सन्नाटा है. श्रमिकों को काम देने के वादे पर प्राधिकरण अभी खरा नहीं उतरा है. कोरोना काल में प्राधिकरण ने श्रमिकों से वादा किया था कि वह श्रमिकों को नियमित रूप से कार्य मुहैया कराएगा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: ईटीवी भारत से बोले पटरी दुकानदार- आजीविका चलाने में हो रही समस्या
अधिकारी पहुंचे कार्यालय
प्राधिकरण के जो अधिकारी अस्वस्थ न होने के बावजूद घरों पर विश्राम कर रहे थे. वह अब कार्यालय आने लगे हैं, बल्कि नियोजन और व्यवसाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचने से पिछले 10 दिनों से छाया सन्नाटा टूटा है. भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य से संबंधित फाइलें अलमारियों से बाहर होने लगी है.