ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक साल पहले हुई थी शादी - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

काकोरी थाना क्षेत्र के चौधरी खेड़ा गांव में रविवार को एक विवाहिता की (Lucknow Crime News) संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दामाद व उसके परिवारवालों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:53 AM IST

लखनऊ : एक वर्ष पहले हुई शादी शुदा महिला का शव उसी की ससुराल में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत परिजनों ने दहेज कम लाने के चलते बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए दामाद व उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी.

लखनऊ के काकोरी के चौधरीखेड़ा में रविवार दोपहर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे से लटकता मिला था. विवाहिता के पिता ने दामाद व उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार रहीमनगर निवासी रामचंद्र ने बेटी सोनी (21) की शादी एक वर्ष पूर्व काकोरी चौधरीखेड़ा निवासी धर्मेंद्र से की थी. रविवार को पुलिस ने रामचंद्र को फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी. रामचंद्र ने पुलिस के सामने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. रामचंद्र के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही सोनी पर दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बेटी गर्भवती थी. इस बात की जानकारी होने के बाद भी धर्मेंद्र, उसकी मां विद्यावती और देवर नागेंद्र ने सोनी की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. वहीं धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोनी ने आत्महत्या की है.

थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक पिता रामचंद्र की तहरीर पर दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी.

लखनऊ : एक वर्ष पहले हुई शादी शुदा महिला का शव उसी की ससुराल में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत परिजनों ने दहेज कम लाने के चलते बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए दामाद व उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी.

लखनऊ के काकोरी के चौधरीखेड़ा में रविवार दोपहर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे से लटकता मिला था. विवाहिता के पिता ने दामाद व उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार रहीमनगर निवासी रामचंद्र ने बेटी सोनी (21) की शादी एक वर्ष पूर्व काकोरी चौधरीखेड़ा निवासी धर्मेंद्र से की थी. रविवार को पुलिस ने रामचंद्र को फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी. रामचंद्र ने पुलिस के सामने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. रामचंद्र के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही सोनी पर दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बेटी गर्भवती थी. इस बात की जानकारी होने के बाद भी धर्मेंद्र, उसकी मां विद्यावती और देवर नागेंद्र ने सोनी की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. वहीं धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोनी ने आत्महत्या की है.

थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक पिता रामचंद्र की तहरीर पर दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में होली पार्टी में महिला से छेड़छाड़, दो गुट भिड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.