ETV Bharat / state

LUCKNOW CRIME NEWS : लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में दुकानदारों को बंधक बनाकर मारपीट, हवाई फायरिंग भी की - आशियाना कोतवाली लखनऊ

लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव (LUCKNOW CRIME NEWS) में दुकानदारों को बंधक बनाकर मारपीट और उगाही का मामला सामने आया है. दुकानदारों का आरोप है कि विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की और मोबाइल फोन भी छीन ले गए.

c
c
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:00 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में सुरक्षाकर्मियों द्वारा दुकानदारों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने दुकानदारों पर हवाई फायरिंग भी की. इसके अलावा मोबाइल छीनने की बात भी सामने आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट के खोखे बरामद किए हैं.

राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में दुकानदारों को टॉयलेट में बंधक बनाकर पीटने, मोबाइल फोन छीनने और फायरिंग का मामला सामने आया है. आशियाना कोतवाली क्षेत्र के स्मृति उपवन में चल रहे शिल्प महोत्सव में शुक्रवार देर रात दुकानदारों से किराए का पैसा लेने पहुंचे प्रबंधन समिति के लोगों ने दुकानदारों से किराए के पैसे मांगे. दुकानदारों ने बिक्री न होने की बात कहते हुए किराया कम करने की बात कही और सुबह हिसाब करने को कहा. इस दौरान नशे में धुत लोगों ने 4 दुकानदारों को कार्यालय में बने टायलेट में बंधक बना लिया. विरोध करने पर उनके साथ आए गन मैन ने फायरिंग कर दी. किसी तरह 65 हजार रुपये देने के बाद दुकानदारों को छोड़ा गया.

मुरादाबाद से आए दुकानदार मुस्तफा ने बताया कि उनकी दुकान हस्तशिल्प महोत्सव में लगी हुई है. इस बार बिक्री अच्छी नहीं हुई. शुक्रवार देर रात विनय दुबे अपने दो दर्जन साथियों संग आए और किराए का पैसा मांगा. मुस्तफा के अनुसार उनसे कहा कि इस बार बिक्री अच्छी नहीं हुई है. कुछ कम करके ले लो. जिस पर वह अभद्रता करने लगे. विरोध करने पर मुस्तफा और तीन अन्य दुकानदारों को कार्यालय के टायलेट में बंधक बनाकर मारपीट की और उसके साथ आए गन मैन ने फायरिंग कर दी. इसकी जानकारी जब सुबह पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से बात की और घटनास्थल से बुलेट का खोखा बरामद किया. पुलिस दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा लिखने की बात कह रही है. हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजक अरुण प्रताप सिंह से जब इस बारे जानकारी चाही तो उनका कहना था कि उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : Child Labor Education Scheme: बालश्रम रोकने और उनको पुनर्वासित करने में मददगार बनी बाल श्रमिक विद्या योजना

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में सुरक्षाकर्मियों द्वारा दुकानदारों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने दुकानदारों पर हवाई फायरिंग भी की. इसके अलावा मोबाइल छीनने की बात भी सामने आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट के खोखे बरामद किए हैं.

राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में दुकानदारों को टॉयलेट में बंधक बनाकर पीटने, मोबाइल फोन छीनने और फायरिंग का मामला सामने आया है. आशियाना कोतवाली क्षेत्र के स्मृति उपवन में चल रहे शिल्प महोत्सव में शुक्रवार देर रात दुकानदारों से किराए का पैसा लेने पहुंचे प्रबंधन समिति के लोगों ने दुकानदारों से किराए के पैसे मांगे. दुकानदारों ने बिक्री न होने की बात कहते हुए किराया कम करने की बात कही और सुबह हिसाब करने को कहा. इस दौरान नशे में धुत लोगों ने 4 दुकानदारों को कार्यालय में बने टायलेट में बंधक बना लिया. विरोध करने पर उनके साथ आए गन मैन ने फायरिंग कर दी. किसी तरह 65 हजार रुपये देने के बाद दुकानदारों को छोड़ा गया.

मुरादाबाद से आए दुकानदार मुस्तफा ने बताया कि उनकी दुकान हस्तशिल्प महोत्सव में लगी हुई है. इस बार बिक्री अच्छी नहीं हुई. शुक्रवार देर रात विनय दुबे अपने दो दर्जन साथियों संग आए और किराए का पैसा मांगा. मुस्तफा के अनुसार उनसे कहा कि इस बार बिक्री अच्छी नहीं हुई है. कुछ कम करके ले लो. जिस पर वह अभद्रता करने लगे. विरोध करने पर मुस्तफा और तीन अन्य दुकानदारों को कार्यालय के टायलेट में बंधक बनाकर मारपीट की और उसके साथ आए गन मैन ने फायरिंग कर दी. इसकी जानकारी जब सुबह पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से बात की और घटनास्थल से बुलेट का खोखा बरामद किया. पुलिस दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा लिखने की बात कह रही है. हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजक अरुण प्रताप सिंह से जब इस बारे जानकारी चाही तो उनका कहना था कि उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : Child Labor Education Scheme: बालश्रम रोकने और उनको पुनर्वासित करने में मददगार बनी बाल श्रमिक विद्या योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.