लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ और बाराबंकी में जेएसवी ग्रुप में हुई इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax raid on JSV Group in Lucknow-Barabanki) में टीम को करोड़ों की टैक्स चोरी के सबूत मिले है. 30 घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान आईटी को कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं. अधिकारियों का दावा है कि जेएसवी ग्रुप गैलेंट कंपनी को जमीन बेचता था और अधिकतम पैसा नगद लेता था.
सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी में जेएसवी के ठिकाने से मिले दस्तावेज में सामने आया है कि जेएसवी ग्रुप ने बाराबंकी में गैलेंट ग्रुप को नई फैक्ट्री लगाने के लिए 100 एकड़ भूमि बेची थी. इसमें 45 करोड़ रुपए गैलेंट ने जेएसवीको नगद भुगतान किया था. इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक, अब टीम जेएसवी ग्रुप से नगद में ली गई रकम का सौ फीसदी जुर्माना और 70 प्रतिशत टैक्स वसूलेगी.
लखनऊ और बाराबंकी में इनकम टैक्स का छापा होने के बाद सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी के रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्लाह से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि, नोटबंदी के दौरान उन्होंने पुरानी नोट देकर जमीनों की खरीद फरोख्त की थी. इसके लिए मुंहमांगी रकम दी गई थी. इतना ही नहीं हबीबुल्लाह ने इन जमीनों को चौगुने रेट पर जेएसवी व गैलेंट ग्रुप को बेच दी थी. बता दें, गुरुवार को जेएसवी ग्रुप और हबीबुल्लाह के लखनऊ में पांच व बाराबंकी में दो ठिकानों पर छापा मारा गया था. ये छापेमारी शुक्रवार शाम तक चली है. इनकम टैक्स की टीम जेएसवी और हबीबुल्लाह के ठिकानों से कई जमीनों की रजिस्ट्री, पेन ड्राइव और अहम दस्तावेज आपके साथ ले गई है. (Lucknow Crime News)
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त