लखनऊ : हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरही क्षेत्र में बीती रात प्रमोद गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सनी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. बीती रात सनी ने व्यापारी प्रदीप गुप्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें प्रमोद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से सनी की पहचान हुई थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. गुरुवार को पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सनी ने प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम देने की बात कूबूल की है. प्रमोद गुप्ता और सनी एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं. गोमतीनगर निवासी प्रमोद नरही में मोबाइल शॉप चलाते हैं.
पुलिस के अनुसार सनी से पूछताछ के बाद अभी तक यह बात निकल के सामने आ रही है कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए उसने प्रमोद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. आरोपी सनी की बहन की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. सनी अपनी बहन की मौत की वजह प्रमोद को मानता है. इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बहन की लाश को देखने के बाद सनी ने प्रमोद को मौत के घाट उतारने की ठानी थी. घटना के दौरान सनी ने तीन राउंड फायर किया था. मौके पर एडीसीपी मनीषा पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थीं. घटना के बाद प्रमोद की पत्नी प्रीति और परिजनों ने अधिकारी के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, पूछा- कहां से हो रही तमंचे की आपूर्ति
नरही में गोलीकांड की घटना के बाद भले ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है. इस घटना के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हावी होता हुआ नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गोली कांड की घटना के बाद सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा की फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार बताए कि यह तमंचे की आपूर्ति कहां से हो रही है, जो गोलीकांड की घटना के रूप में मुख्यमंत्री आवास के पास तक पहुंच गए हैं.
दो दिन में दूसरा गोलीकांड : नरही में गोलीकांड से पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था. इस दौरान युवक पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाई थी. जिससे अंकित सिंह नाम का युवक घायल हुआ है. अंकित के हाथ में गोली लगी है. घटना के 24 घंटों बाद तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं लगा है. इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. युवक अजनहर गांव का रहने वाला है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.