लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बाजारखाला इलाके में विवाहित महिला के प्यार में धोखा खाए इंजीनियर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इंजीनियर बेटे के ही मित्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. दूसरी तरफ पारा इलाके में अज्ञात कारणों से 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
बाजारखाला थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि करेहटा निवासी सब्जी का ठेला लगाने वाले संतोष कश्यप का पुत्र आकाश (25) इंजीनियरिंग कर कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था. जानकारी के अनुसार आकाश का इलाके में ही रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी महिला का प्रेम प्रसंग आकाश के दोस्त ऋषभ सिंह से भी था. इसकी जानकारी आकाश को भी हो गई थी. बुधवार शाम आकाश ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने ऋषभ पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
दूसरी तरफ पारा थाना इलाके के कनक विहार सलेमपुर पतौरा निवासी मजदूर कैलाश जोशी के पुत्र गौरव (15) ने गुरुवार देर रात फांसी लगा ली. गौरव 10वीं का छात्र था. शुक्रवार सुबह परिजनों के जागने पर जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आकाश से मिलने पहुंचा था ऋषभ : आकाश के पिता ने बताया कि बुधवार शाम वह रोजाना की तरह अपने काम से घर लौटे थे. इसी बीच आकाश की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने आननफानन आकाश को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि घटना के कुछ देर पूर्व आरोपी ऋषभ उनके आवास के बेसमेंट में आकाश से मिलने पहुंचा था. पीड़ित पिता का आरोप है कि ऋषभ ने ही आकाश को जहरीला पदार्थ खिलाया है. बाजारखाला थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह का कहना है कि आकाश के पिता संतोष कश्यप ने ऋषभ और रिमझिम के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रसाद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दुकानदार को दिया, खाने के बाद परिवार के 7 लोगों की हालत गंभीर