ETV Bharat / state

Lucknow Fraudsters News : आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर इन्होंने किया भरोसा हुए कंगाल - बैंक अकाउंट से रुपये पार

साइबर जालसाजों (Lucknow Fraudsters News) को पकड़ने में पुलिस के पैंतरे काम नहीं आ रहे हैं. नतीजतन जालसाज लोगों को नए नए तरीके से ठग रहे हैं. हालांकि बैंक और आरबीआई लगातार लोगों को किसी भी प्रकार से मैसेज या लिंक का जवाब देने से पहले परख की बात कहता है. इसके बावजूद जालसाज लोगों को अपने जाल में फांस ले रहे हैं.

म
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 1:04 PM IST

लखनऊ : आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है, पैन और आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. ये दो लाइन का मैसेज आपके जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा सकती हैं. बीते कुछ दिनों में देश भर के लाखों लोगों को अचानक ऐसे मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है. जो जागरूक थे वो तो बच गए, लेकिन लखनऊ के मनीष जायसवाल और रोहित बाजपेई जैसे दर्जनों लोग इस मैसेज के झांसे में आकर हजारों रुपये गंवा बैठे. साइबर एक्सपर्ट और बैंक लोगों से अपील कर रहे हैं कि मोबाइल में आने वाले इस तरह के मैसेज पर भरोसा न करें. ये साइबर जालसाजों का जाल है.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.

राजधानी के पीजीआई इलाके के रहने वाले मनीष जायसवाल का एचडीएफसी बैंक में एकाउंट है. उन्हें एक मोबाइल नंबर से एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि आपका अकाउंट आज बंद किया जा रहा है. कृपया दिए गए लिंक को खोल कर अपना पैन कार्ड अपडेट करें. मनीष ने लिंक क्लिक किया अपने पैन कार्ड की जानकारी डाली. अकाउंट नंबर लिखे और मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डाला और उनके अकाउंट से 98 हजार रुपये कट गए. यही निगोहां के रहने वाले रोहित बाजपेई के साथ भी हुआ. एसबीआई बैंक के नाम से उनके पास मैसेज आया और मनीष की ही तरह उन्होंने भी लिंक पर दिए गए निर्देशों का पालन किया और 52 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा ले गए.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.


यूपी पुलिस के साइबर सलाहकार राहुल मिश्र बताते हैं कि बीते कुछ महीनों में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के नाम पर एक मैसेज तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है. जिसमें खाता ब्लॉक करने की बात कही जा रही है. बैंक अकाउंट ब्लॉक करने का यह मैसेज वास्तव में साइबर ठगों की ओर से उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि प्रिय खाताधारक आपका बैंक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. आपको अकाउंट चालू करने के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज दोबारा जमा कराने हैं. दस्तावेज जमा कराने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.


उन्होंने बताया कि इस तरह के फ्रॉड को फिशिंग कहते हैं. जिसमें फ्रॉडस्टर खुद को कंपनी या बैंक का कर्मचारी बताते हैं और आपसे जानकारी जुटा लेते हैं. खाता बंद होने, सिम कार्ड ब्लॉक होने या डेबिट-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का खतरा दिखाकर ग्राहकों से केवाईसी की जानकारी मांगी जाती है. फिर धोखे से बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं. दूसरी ओर फिशिंग की घटना में ग्राहक को मेल या एसएमएस भेजा जाता है और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चुराई जाती है. आरबीआई, बैंक और हर राज्य की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि किसी भी के द्वारा भेजे जाने वाले लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें और न ही ओटीपी शेयर करें.


ऐसे बचें : राहुल के मुताबिक अगर उपभोक्ता जालसाजों द्वारा भेजे गए एसएमएस के झांसे में आ भी जाते हैं तो थोड़ी से जागरूकता उन्हें लूटने से बचा सकती है. अगर उन्हें एक बार में एहसास होता है कि भेजा गया एसएमएस बैंक के द्वारा भेजा गया है तो लिंक क्लिक करने पर खुलने वाली वेबसाइट को देख कर ही पता चल सकता है कि वेबसाइट असली है या फिशिंग वेबसाइट है. बैंक की सभी वेबसाइट में URL में सबसे आगे http ya https लिखा होता है वही वेबसाइट असली होती है. ऐसे में इन वेबसाइट में ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करें.

एचडीएफसी बैंक ने जारी किए दिशा निर्देश : एचडीएफसी बैंक ने जालसाजों द्वारा भेजे जा रहे इस तरह के मैसेज का संज्ञान लेकर अपने उपभोक्ताओं को चेताते हुए बताया है कि अगर बैंक आपको कोई भी मैसेज या अलर्ट भेजता है तो सबसे पहले ये देखना होगा कि क्या सेंडर एड्रेस ऑथेंटिक है? HDFC Bank की तरफ से भेजा गया कोई भी मैसेज HDFCBK/ HDFCBN से ही आता है. अगर इसके अलावा किसी भी सेंडर से आपको HDFC बैंक के नाम पर मैसेज आता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यही नहीं एचडीएफसी बैंक की तरफ से भेजे गए. किसी भी मैसेज में अगर कोई लिंक होता है तो ये लिंक 'hdfcbk.io' से ही स्टार्ट होता है. ऐसे में अगर आपको मैसेज में कोई और लिंक दिखाई देता है, तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें.


यह भी पढ़ें : Special Trains on Holi : 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, ये रेलगाड़ियां भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे

लखनऊ : आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है, पैन और आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. ये दो लाइन का मैसेज आपके जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा सकती हैं. बीते कुछ दिनों में देश भर के लाखों लोगों को अचानक ऐसे मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है. जो जागरूक थे वो तो बच गए, लेकिन लखनऊ के मनीष जायसवाल और रोहित बाजपेई जैसे दर्जनों लोग इस मैसेज के झांसे में आकर हजारों रुपये गंवा बैठे. साइबर एक्सपर्ट और बैंक लोगों से अपील कर रहे हैं कि मोबाइल में आने वाले इस तरह के मैसेज पर भरोसा न करें. ये साइबर जालसाजों का जाल है.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.

राजधानी के पीजीआई इलाके के रहने वाले मनीष जायसवाल का एचडीएफसी बैंक में एकाउंट है. उन्हें एक मोबाइल नंबर से एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि आपका अकाउंट आज बंद किया जा रहा है. कृपया दिए गए लिंक को खोल कर अपना पैन कार्ड अपडेट करें. मनीष ने लिंक क्लिक किया अपने पैन कार्ड की जानकारी डाली. अकाउंट नंबर लिखे और मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डाला और उनके अकाउंट से 98 हजार रुपये कट गए. यही निगोहां के रहने वाले रोहित बाजपेई के साथ भी हुआ. एसबीआई बैंक के नाम से उनके पास मैसेज आया और मनीष की ही तरह उन्होंने भी लिंक पर दिए गए निर्देशों का पालन किया और 52 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा ले गए.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.


यूपी पुलिस के साइबर सलाहकार राहुल मिश्र बताते हैं कि बीते कुछ महीनों में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के नाम पर एक मैसेज तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है. जिसमें खाता ब्लॉक करने की बात कही जा रही है. बैंक अकाउंट ब्लॉक करने का यह मैसेज वास्तव में साइबर ठगों की ओर से उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि प्रिय खाताधारक आपका बैंक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. आपको अकाउंट चालू करने के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज दोबारा जमा कराने हैं. दस्तावेज जमा कराने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.

आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.
आपका बंद हो जाएगा बैंक एकाउंट, इस मैसेज पर भरोसा किया तो हो जाओगे कंगाल.


उन्होंने बताया कि इस तरह के फ्रॉड को फिशिंग कहते हैं. जिसमें फ्रॉडस्टर खुद को कंपनी या बैंक का कर्मचारी बताते हैं और आपसे जानकारी जुटा लेते हैं. खाता बंद होने, सिम कार्ड ब्लॉक होने या डेबिट-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का खतरा दिखाकर ग्राहकों से केवाईसी की जानकारी मांगी जाती है. फिर धोखे से बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं. दूसरी ओर फिशिंग की घटना में ग्राहक को मेल या एसएमएस भेजा जाता है और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चुराई जाती है. आरबीआई, बैंक और हर राज्य की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि किसी भी के द्वारा भेजे जाने वाले लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें और न ही ओटीपी शेयर करें.


ऐसे बचें : राहुल के मुताबिक अगर उपभोक्ता जालसाजों द्वारा भेजे गए एसएमएस के झांसे में आ भी जाते हैं तो थोड़ी से जागरूकता उन्हें लूटने से बचा सकती है. अगर उन्हें एक बार में एहसास होता है कि भेजा गया एसएमएस बैंक के द्वारा भेजा गया है तो लिंक क्लिक करने पर खुलने वाली वेबसाइट को देख कर ही पता चल सकता है कि वेबसाइट असली है या फिशिंग वेबसाइट है. बैंक की सभी वेबसाइट में URL में सबसे आगे http ya https लिखा होता है वही वेबसाइट असली होती है. ऐसे में इन वेबसाइट में ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करें.

एचडीएफसी बैंक ने जारी किए दिशा निर्देश : एचडीएफसी बैंक ने जालसाजों द्वारा भेजे जा रहे इस तरह के मैसेज का संज्ञान लेकर अपने उपभोक्ताओं को चेताते हुए बताया है कि अगर बैंक आपको कोई भी मैसेज या अलर्ट भेजता है तो सबसे पहले ये देखना होगा कि क्या सेंडर एड्रेस ऑथेंटिक है? HDFC Bank की तरफ से भेजा गया कोई भी मैसेज HDFCBK/ HDFCBN से ही आता है. अगर इसके अलावा किसी भी सेंडर से आपको HDFC बैंक के नाम पर मैसेज आता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यही नहीं एचडीएफसी बैंक की तरफ से भेजे गए. किसी भी मैसेज में अगर कोई लिंक होता है तो ये लिंक 'hdfcbk.io' से ही स्टार्ट होता है. ऐसे में अगर आपको मैसेज में कोई और लिंक दिखाई देता है, तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें.


यह भी पढ़ें : Special Trains on Holi : 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी सफर, ये रेलगाड़ियां भी लगाएंगी अतिरिक्त फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.