लखनऊ : काकोरी कोतवाली क्षेत्र में करीब दो महीने पहले सरकारी अस्पताल दवा लेने गई किशोरी का एक युवक ने अपहरण कर लिया था. मामले में अब पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
किशोरी के पिता ने 16 नवम्बर 2022 को बेटी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार 16 नवम्बर 2022 को काकोरी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी घर से सरकारी अस्पताल दवा लेने के लिए निकली गई थी. अस्पताल के अंदर जाने के बाद ही किशोरी लापता हो गई थी. किशोरी के पिता ने नीलकमल निवासी दसहरी थाना दुबग्गा पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. मामले में किशोरी के पिता ने आरोपी नीलकमल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस टीमें किशोरी की बरामदगी के लिए लगाई गई थीं. पुलिस तभी से अपहृत किशोरी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी और किशोरी की तलाश में लखनऊ के आस पड़ोस के थाना क्षेत्रों में भी लागतार तलाश की जा रही थी. आरोपी पुलिस को नहीं मिला रहा था और न ही किशोरी ही मिल रही थी. काफी तलाशने के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी काकोरी बस अड्डे से कहीं जाने की फिराक में है. इसके पर मौके पर पहुंचकर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया और मौके से ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : Yazdan builder in Lucknow : याजदान बिल्डर पर क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप, FIR दर्ज