लखनऊः मिशन शक्ति 2020 के तहत पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है. अपराध करने वाले 15 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है.
इन अपराधियों को किया गया जिला बदर
1. दिलशाद उर्फ पद्दू उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. मो. इरसाद निवासी म.नं. 152 भीखमपुर पेपर मिल कालोनी निशातगंज थाना महानगर लखनऊ.
2. प्रेम उम्र 33 वर्ष पुत्र उत्तम नि. रसूल पुर मजरा घुसकर थाना गोसाईगंज लखनऊ.
3. सुरजीत कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व. कन्हैया लाल निवासी मुंशीखेड़ा थाना सरोजनीनगर लखनऊ.
4. अभिषेक सोनकर उर्फ अभिषेक खटिक उम्र 23 वर्ष पुत्र पप्पू खटिक निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना लखनऊ.
5. हबीब खान उम्र 25 वर्ष पुत्र फिरोज खान निवासी 350/23 नन्दाखेड़ा थाना बाजारखाला लखनऊ.
6. दिलीप कुमार यादव उर्फ दीपू यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र राम लखन यादव निवासी छोटा भरवरा थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ.
7. मनोज पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी काशीबिहार चौराहा थाना ठाकुरगंज लखनऊ.
8. मेराज उम्र 22 वर्ष पुत्र मो. नईम नि. 18 तकिया गनेशगंज थाना नाका लखनऊ हालपता अमीनाबाद मार्केट अमीनाबाद लखनऊ.
9. ताज उर्फ ताजुद्दीन उम्र 28 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी नि. प्लाट ए/5473/1ए राजाजी पुरम थाना तालकटोरा लखनऊ.
10. अब्दुल रज्जाक उर्फ बब्लू उम्र 42 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला निवासी 54/48 टेडी बाजार मौलबी गंज थाना अमीनावाद लखनऊ.
11. जग्गे उम्र 40 वर्ष पुत्र पुत्ती लाल निवासी उसरी थाना आशियाना लखनऊ.
12. अमरेश राजपूत पुत्र राजेन्द्र राजपूत निवासी मजरा खुजेहटा थाना मोहनलालगंज लखनऊ.
13. मोबीन उर्फ राजेश पुत्र जुम्मन निवासी मनिहार ताला सोनवा जनपद श्रावस्ती हाल पता रेलवे लाइन के किनारे रकाबगंज पुल थाना वजीरगंज लखनऊ.
14.रितेश तिवारी उम्र 22 वर्ष पुत्र संतोष तिवारी निवासी 7/9 न्यू विकास नगर थाना विकास नगर लखनऊ.
15.राशिद उम्र 26 वर्ष पुत्र हसमत अली निवासी 162/38 अस्तबल चारबाग थाना वजीरगंज लखनऊ.